पब्लिश्ड 19:59 IST, December 31st 2024
Yashasvi Jaiswal Out Controversy: यशस्वी को आउट देने पर अब गावस्कर ने अंपायर की लगाई क्लास, पूछा- हम टेक्नोलॉजी क्यों...
बॉर्डर गास्कर सीरीज के चौथे मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट करार देने के बाद से ही ये मुद्दा लगाातर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
Yashasvi Jaiswal Out Controversy: बॉर्डर गास्कर सीरीज के चौथे मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट करार देने के बाद से ही ये मुद्दा लगाातर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जायसवाल को आउट करार दिए जाने पर भारतीय दिग्गजों ने भी ऐतराज जताया है। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तो कमेंट्री के दौरान ही अपना गुस्सा जाहिर करते हुए अंपायर के फैसले पर सवाल उठा दिए थे।
सुनील गावस्कर ने कहा कि अगर डिफलेक्शन नहीं दिखाई दे रहा है, डिफलेक्शन देखें या ना देखें, वो ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। टेक्नोलॉजी क्यों इस्तेमाल कर रहे हैं? टेक्नोलॉजी इसीलिए यूज कर रहे हैं कि स्निको दिखाने के लिए, यहां पर दिखाई दे रहा कि लाइन बिल्कुल सीधी है, ये जो आप देख रहे हैं वो ऑप्टिकल इल्यूजन हो सकता है। ऑप्टिकल इल्यूजन नहीं जाएं। अगर आप टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो टेक्नोलॉजी से ही जाएं, स्निको में बिल्कुल सीधी लाइन है, मेरे हिसाब से ये पूरी तरह नॉट आउट है। ये बिल्कुल गलत डिसीजन है। अगर आप ऑप्टिकल इल्यूजन से ही फैसला करने वाले हैं तो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बिल्कुल मत करिए।
क्या कहते हैं ICC के नियम?
आईसीसी के नियम के अनुसार जब कोई टीम DRS लेने का फैसला करती है तो इसमें ऑन फील्ड अंपायर का अहम रोल होता है। यशस्वी जायसवाल को ऑन फील्ड अंपायर ने नॉट आउट दिया था, इसलिए इस फैसले को बदलने के लिए निर्णयात्मक सबूत की जरूरत थी। हालांकि, स्निकोमीटर पर ऐसा कुछ नहीं दिखा लेकिन थर्ड अंपायर ने इसके बावजूद यशस्वी को आउट देकर विवाद को खड़ा कर दिया।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का 5वां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। ये मुकाबला नए साल में 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच होगा। 5 मैचों की शृंखला में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन करने के लिए टीम इंडिया को किसी कीमत पर सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी।
इसे भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal Wicket Controversy: यशस्वी जायसवाल को विकेट के पीछे कैच आउट देने के फैसले पर हुआ विवाद
अपडेटेड 19:59 IST, December 31st 2024