sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:13 IST, January 4th 2025

ओए कोन्टस... शॉट नहीं दिख रहा क्या? यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान लिए Sam Konstas के मजे, VIDEO मचा रहा बवाल

सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने बीच मैदान पर सैम कोंस्टास के मजे ले लिए।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Yashasvi Jaiswal on Sam Konstas
Yashasvi Jaiswal on Sam Konstas | Image: Instagram

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिजनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए बेहद शानदार रही। पहले दिन की आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा था उसके बाद दूसरे दिन की शुरुआत मार्नस लाबुर्शेन के विकेट गिरने से हुई।

इस दौरान मैदान पर यशस्वी जायसवाल सैम कोंस्टास के मजे लेते दिखे। पहले दिन की आखिरी गेंद से पहले बुमराह और कोंस्टास के बीच कुछ बहसबाजी हो गई थी जिसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लेने के बाद कोंस्टास को बिना कुछ कहे अपनी गेंदबाजी से जवाब दिया। दूसरे दिन यशस्वी और कोंस्टास के बीच का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यशस्वी जायसवाल ने लिए कोंस्टास के मजे

वायरल वीडियो में मोहम्मद सिराज सैम कोंस्टास को बॉलिंग करते दिखे। इसी बीच यशस्वी जायसवाल सैम कोंस्टास के बीच मैदान में मजे लेते दिखाई दिए। यशस्वी ने कोंस्टास को छेड़ते हुए कहा, "ओए कोन्स्टस क्या हो गया अब शॉट दिखाई नहीं दे रहा क्या?" इस दौरान कमेंट्री कर रहे जतिन सप्रू और इरफान पठान जायसवाल के इस कमेंट पर हंसते नजर आए और कहा कि उन्होंने फुल देसी अंदाज में कोंस्टास के मजे लिए हैं।

सिडनी टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी

आपको बता दें कि सिडनी में खेला जा रहा ये टेस्ट मैच सीरीज का आखिरी मैच है। आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हर हाल में जीत हासिल करनी होगी वरना टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना टूट जाएगा। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई।

यशस्वी जायसवाल बने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टीम इंडिया की ओर से इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। जायसवाल ने पांच मैचों में 369 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें- 'अगर तुम उंगली करोगे तो...' बिना मैदान में उतरे रोहित शर्मा ने दी कोंस्टास को 'धमकी', ऑस्ट्रेलिया में खलबली!

अपडेटेड 09:13 IST, January 4th 2025