पब्लिश्ड 12:38 IST, December 6th 2024
भारत के लिए खतरे की घंटी! यशस्वी जायसवाल की इस गलती की सजा टीम इंडिया भुगतेगी? जानें पूरा मामला
India vs Australia: एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क ने अपने तेवर दिखाए और यशस्वी जायसवाल से बदला ले लिया। इसके बाद उन्होंने कोहली-राहुल को आउट किया।
India vs Australia: हिंदी की एक पुरानी कहावत है, 'शेर भले ही बूढ़ा हो जाए लेकिन शिकार करना कभी नहीं भूलता।' और जब शेर सोया हो तो उसे छेड़ने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में हुए पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक जड़कर महफिल तो खूब लूटी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) से जो कहा वो चर्चा का विषय बना हुआ है। पर्थ में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और कंगारू टीम की जमकर फजीहत हुई।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में खेला जा रहा है। शुक्रवार से शुरू हुए इस मैच की पहली गेंद पर ही मिचेल स्टार्क ने अपने तेवर दिखाए और यशस्वी जायसवाल से बदला ले लिया। स्टार्क सिर्फ जायसवाल को आउट कर नहीं रुके और उन्होंने इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली को भी शिकार बनाया।
स्टार्क से पंगा टीम इंडिया को पड़ेगा महंगा?
पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार अंदाज में खेलते हुए 161 रन बनाए थे। इसी दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क को छेड़ने की गलती कर दी। स्टार्क की गेंद का सामना करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी गेंद बहुत स्लो आ रही है। कंगारू गेंदबाज ने उस समय तो कुछ जवाब नहीं दिया लेकिन मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ये वीडियो छा गया।
मिचेल स्टार्क ने भले ही जुबान से यशस्वी को कुछ जवाब नहीं दिया लेकिन उनके अंदर आग जरूर लगी होगी और एडिलेड टेस्ट के पहले दिन उन्होंने गेंद से आग उगलने का काम किया। मैच की पहली गेंद पर ही उन्होंने पहले यशस्वी जायसवाल को पवेलियन की राह दिखाई और फिर कोहली, राहुल को भी चलता किया। वो जिस अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं उसको देखकर लग रहा है कि यशस्वी की गलती पूरी टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है।
जब शेन वॉर्न के बयान से बदले थे स्टार्क
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मिचेल स्टार्क के बारे में किसी ने कुछ कहा और मैदान पर इसका असर देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने भी स्टार्क की गेंदबाजी पर सवाल उठाए थे और कहा था कि उनमें वो ललक दिखाई नहीं देती है। वॉर्न के इस बयान के बाद से स्टार्क बिल्कुल अलग गेंदबाज बन गए और उन्होंने दुनियाभर के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। बाएं हाथ के स्टार पेसर ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 टेस्ट खेले हैं और 27.85 की औसत से 361 विकेट चटकाए हैं।
इसे भी पढ़ें: इसे कहते हैं बदला! Starc को छेड़ना यशस्वी को पड़ा महंगा, इस करिश्माई गेंद पर हुए शिकार; VIDEO
अपडेटेड 12:38 IST, December 6th 2024