sb.scorecardresearch

Published 23:39 IST, December 18th 2024

WTC Final: फंस गया पेच, टीम इंडिया को 2 टेस्ट जीतना होगा; वरना फाइलन में एंट्री का क्या है समीकरण?

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब दो टेस्ट मैच बचे हैं। टीम इंडिया को अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है तो उसके लिए क्या समीकरण होने चाहिए?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Team India
Team India | Image: PTI

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया। गाबा टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद से दोनों टीमें इस सीरीज में अब 1-1 से बराबरी में हैं। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अब एक भी हार स्वीकार नहीं कर सकती।

अगर टीम इंडिया को अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है तो उसके लिए क्या समीकरण होना चाहिए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब सिर्फ दो टेस्ट मैच बचे हैं। जो टीम इंडिया के लिए बेहद अहम हैं।

डब्लूटीसी फाइनल के लिए टीम इंडिया का समीकरण

अगले साल फाइनल के लिए दावा पेश करने के लिए रोहित शर्मा की टीम के पास मौजूदा चक्र में सिर्फ दो टेस्ट और हैं। फाइनल के अन्य दो दावेदार दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को अभी एक-एक सीरीज और खेलनी है। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बचे दोनों मैच जीत जाता है तो उसका पीसीटी बढ़कर 60.52 हो जाएगा। अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीत भी जाता है तो भी ऑस्ट्रेलिया उस आंकड़े से पीछे रह जाएगा।

टीमस इंडिया के लिए क्या-क्या होंगे समीकरण?

भारत एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भी ऑस्ट्रेलिया से ऊपर रह सकता है, बशर्ते श्रीलंका घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले दो टेस्ट मैच में से कम से कम एक मैच ऑस्ट्रेलिया से ड्रॉ करा ले। अगर भारत इस सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों में एक भी मैच हार जाता है तो टीम को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे।

Image

साउथ अफ्रीका के चांसेज काफी ज्यादा

साउथ अफ्रीका अगर अपने बचे दो मैच में एक जीत के साथ अपनी जगह पक्का कर सकता है। यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट हार जाता है तो भारत को केवल एक जीत की जरूरत है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच श्रृंखला के परिणाम से दूसरा फाइनलिस्ट तय हो जाएगा।

Image

WTC पॉइंट टेबल का हाल?

इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में साउथ अफ्रीका ने 10 मैच खेलकर छह जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ अपनी टॉप पोजिशन बरकरार रखी है। साउथ अफ्रीका की पीसीटी 63.33 है। ऑस्ट्रेलिया 14 मैच में नौ जीत, चार हार और एक ड्रॉ के साथ दूसरी पोजिशन बरकरार रखी है। कंगारुओं का पीसीटी 60.71 है। तीसरे नंबर पर मौजूद भारत ने इस साइकिल में 16 मैच में नौ जीत, छह हार और एक ड्रॉ खेला है। टीम इंडिया का पीसीटी 57.29 है।

ये भी पढ़ें- 'अश्विन को BCCI-कोच ने राजनीति का शिकार बनाया', रिटायरमेंट को लेकर गौतम गंभीर पर फैंस का फूटा गुस्सा

Updated 23:39 IST, December 18th 2024