पब्लिश्ड 10:07 IST, December 14th 2024
ब्रिस्बेन में बारिश ने बढ़ाई टेंशन! ड्रॉ हुआ तीसरा टेस्ट तो WTC फाइनल नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया?
WTC Final Scenario: अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो जाता है तो टीम इंडिया WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगी? समझें पूरा समीकरण
WTC Final Scenario: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन (Brisbane) में खेला जा रहा है। इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त रोमांच है, लेकिन इन्द्र देव उनके मंसूबे पर पानी फेर सकते हैं। पहले दिन अभी तक सिर्फ 80 गेंदों का खेल हुआ है और बारिश के कारण 2 घंटे का खेल बर्बाद हो चुका है। ब्रिस्बेन से जो ताजा तस्वीर सामने आई है उसको देखते हुए लगता है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट में बारिश विलेन साबित हो सकती है। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर ये मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ हो जाता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर इसका क्या असर पड़ेगा।
WTC फाइनल की लिहाज से देखें तो टीम इंडिया के लिए ये सीरीज काफी अहम है। एडिलेड टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर फिसल गया। अगर ब्रिस्बेन में खेला जा रहा टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया के लिए WTC फाइनल की राह बहुत कठिन हो जाएगी।
ड्रॉ हुआ ब्रिस्बेन टेस्ट तो क्या होगा?
अगले साल इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर WTC का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेगा इवेंट के लिए कई टीमें अपनी पूरी ताकत झोंक रही है जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी भी शामिल है। इस रेस में साउथ अफ्रीका सबसे आगे है। एक टेस्ट जीतते ही साउथ अफ्रीका का WTC फाइनल का टिकट कन्फर्म हो जाएगा। दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बीच टक्कर है। बता दें कि WTC 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को कम से कम 3-1 के अंतर से जीतना होगा।
अगर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ जो जाता है तो WTC फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को बाकी बचे दोनों टेस्ट में जीत हासिल करनी होगी। ऐसा होने पर सीरीज का स्कोरलाइन 3-1 पर खत्म होगा और रोहित एंड कंपनी की जगह WTC फाइनल के लिए पक्की हो जाएगी।
अगर ब्रिस्बेन टेस्ट में मिली हार तो क्या होगा?
बता दें कि अगर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी हार मिलती है फिर भी वो WTC फाइनल की रेस में बने रहेंगे। हालांकि, तब उनकी किस्मत उनके हाथों में नहीं रहेगी। अगर भारत तीसरा टेस्ट हारने के बाद सीरीज के बाकी दोनों मैच जीत लेता है तो वो सीरीज 3-2 से जीत लेगा। इस स्थिति में उन्हें ये दुआ करनी होगी कि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया कमसे कम एक टेस्ट हारे।
अपडेटेड 10:07 IST, December 14th 2024