Published 11:55 IST, October 27th 2024
भारत की हार से फंसा WTC फाइनल का पेंच, इन 5 टीमों के बीच जंग, कौन मारेगा बाजी? समझें पूरा समीकरण
WTC Latest Updates: न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट हारने के बावजूद टीम इंडिया WTC के फाइनल में पहुंच सकती है। यहां समझें पूरा समीकरण
WTC Final Qualification Scenario: न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया को डबल झटका लगा है। भारतीय टीम को ना सिर्फ 12 साल के बाद घरेलू मैदान पर टेस्ट सीरीज हारने का दर्द मिला बल्कि इस हार की वजह से उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का पेंच भी फंस गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया 0-2 से पीछे है और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) पॉइंट्स टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो हार के बावजूद भारत नंबर-1 पर है। हालांकि, रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए आगे का सफर आसान नहीं है, क्योंकि WTC फाइनल से पहले उन्हें 6 टेस्ट खेलने हैं जिसमें से एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ है और 5 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है।
WTC पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान
न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट हारने के बावजूद टीम इंडिया WTC रैंकिंग में शीर्ष पर है, लेकिन उनके अंक प्रतिशत में गिरावट आई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के खाते में 74.24 अंक प्रतिशत था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 2-0 से रौंदकर अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली थी। उम्मीद थी कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को भी आसानी से पटखनी देने में कामयाब होगी लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। अब तो आलम ये है कि सीरीज गंवाने के बावजूद भारत के लिए तीसरा टेस्ट जीतना काफी अहम है।
WTC फाइनल के लिए 5 टीमों में जंग
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सत्र का फाइनल मैच अगले साल 11 जून से 15 जून के बीच क्रिकेट के मक्का यानि लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें पूरी ताकत झोंक रही है। ताजा रैंकिंग के अनुसार देखें तो WTC फाइनल की रेस में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका है। दिलचस्प बात ये है कि भारत को 6 में से 5 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है। इसका मतलब साफ है कि WTC फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम ही जगह बना पाएगी।
WTC फाइनल में कैसे पहुंच सकता है भारत?
न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट हारने के बाद फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या अभी भी भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है? जवाब है हां, लेकिन चुनौती बहुत बड़ी होगी। अगर रोहित शर्मा की टीम को अपनी किस्मत का फैसला खुद करना है तो बाकी बचे 6 मैचों में से 4 मैच जीतने होंगे। अगर ऐसा होता है तो भारत WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा।
WTC में पॉइंट्स का नियम
मैच जीतने पर 12 अंक
मैच टाई होने पर 6 अंक
मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक
टीमों को जीते गए अंकों के प्रतिशत के अनुसार रैंक दी गई है।
शीर्ष दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में फाइनल में पहुंचेंगी।
धीमी ओवर गति के लिए प्वाइंट काटे जाते हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक के विजेता
बता दें कि अभी तक दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ है। दोनों बार भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया है लेकिन ट्रॉफी जीतने का ख्वाब अभी अधूरा है। 2021 में न्यूजीलैंड के हाथों भारत को हार का सामना करना पड़ा, वहीं 2023 में पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का सपना तोड़ा था।
Updated 11:57 IST, October 27th 2024