Published 21:09 IST, December 14th 2024
महिलाओं का टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला अधिक प्रतिस्पर्धी हो रहा है: हेली मैथ्यूज
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ कहा कि निचली रैंकिंग वाली टीमों के ‘ऊपर चढ़ने’ के साथ महिला टी20 क्रिकेट अधिक प्रतिस्पर्धी हो रहा है।
वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद के साथ कहा कि निचली रैंकिंग वाली टीमों के ‘ऊपर चढ़ने’ के साथ महिला टी20 क्रिकेट अधिक प्रतिस्पर्धी हो रहा है।
आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज भारत के लिए अक्टूबर में हुआ टी20 विश्व कप निराशाजनक रहा। टीम ग्रुप चरण से आगे नहीं बढ़ पायी, वहीं छठे स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज सेमीफाइनल में पहुंचा था। वह सेमीफाइनल में चैम्पियन बने न्यूजीलैंड से हारा था।
मैथ्यूज ने कहा, ‘‘ वे (भारत) किसी कारण से शीर्ष चार में हैं क्योंकि वे बेहतर टीम है और उनका रिकॉर्ड शानदार है। मुझे हालांकि ऐसा महसूस हो रहा है कि हर टीम अब वास्तव में दूसरी टीम को कड़ी टक्कर देनी शुरू कर दी है।’’ उन्होंने पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘‘जब आप पिछले विश्व कप को देखेंगे तो आपको यह पता नहीं चल रहा होगा कि कौन सी टीम किसे हरायेगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ उस टूर्नामेंट से पहले किसी ने सोचा नहीं होगा कि वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका , न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में होंगे और फाइनल मैच न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका होगा। इससे पता चलता है कि महिलाओं का मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो रहा है।’’
Updated 21:09 IST, December 14th 2024