sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:36 IST, November 6th 2024

Trump के जीतते ही चमकेगी Virat Kohli की किस्मत? पिछला आंकड़ा देखकर आप भी कहेंगे भई वाह...

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत को विराट कोहली की किस्मत चमकने से जोड़कर देखा जा रहा है। आइए आपको इन मीम्स के पीछे की वजह बताते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
will virat kohli luck shine as soon as donald trump wins us presidential election
ट्रंप की जीत से चमकेगी कोहली की किस्मत? | Image: X/AP
Advertisement

Will Virat Kohli luck shine as soon as Donald Trump Wins? अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत ने भारत में भी खलबली मचा दी है। हर तरफ सिर्फ ट्रंप के जीतने की ही चर्चा हो रही है और इस चर्चा के बीच लोगों ने विराट कोहली का कनेक्शन फिट कर दिया है। 

सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ ऐसे हैं, जिसमें ट्रंप (Trump) की जीत को कोहली (Kohli) की किस्मत पलटने से जोड़कर देखा जा रहा है। क्या वाकई ट्रंप (Trump) के जीतते ही कोहली (Kohli) की किस्मत चमकने वाली है? ऐसा क्यों कहा जा रहा है। आइए आपको बताते हैं।

क्यों जोड़ा जा रहा ट्रंप-कोहली का कनेक्शन? 

दरअसल ट्रंप (Trump) के जीतने के बाद सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि जब पिछली बार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अमेरिका (America) के राष्ट्रपति बने थे तो कोहली (Kohli) ने अगले दो सालों में 22 शतक जड़े थे। 

बता दें कि ट्रंप (Trump) इससे पहले 2017 में पहली बार अमेरिका (America) के राष्ट्रपति बने थे और कोहली (Kohli) ने अगले दो साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 शतक लगाए थे। 2017 में कोहली (Kohli) ने 46 मैचों में 11 शतक लगाए थे और वो एक कैलेंडर साल में 10 शतक बनाने वाले पहले कप्तान बने थे। कोहली (Kohli) ने फिर 2018 में 37 मैचों में 11 सेंचुरी लगाईं थी। 

खराब दौर से गुजर रहे कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस वक्त खराब दौर से गुजर रहे हैं। कोहली (Kohli) का खराब फॉर्म उन्हें सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है। कोहली (Kohli) को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाए हुए करीब एक साल हो गया है। कोहली (Kohli) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार शतक पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) में जड़ा था। कोहली (Kohli) ने 15 नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रन की पारी खेली थी। कोहली ने इसके बाद IPL 2024 में शतक जड़ा, लेकिन वो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए। 

अमेरिका (America) और वेस्टइंडीज में हुए 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में भी कोहली के बल्ले से शतक नहीं निकला। वहीं 2024 की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज और फिर उसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में कोहली शतक नहीं लगा पाए। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज भी कोहली के लिए अच्छी नहीं रही थी। 3 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में कोहली (Kohli) बल्ले के साथ संघर्ष करते दिखे, जिसने टीम को मुसीबत में डाल दिया। इसी खराब प्रदर्शन की वजह से अब कोहली (Kohli) को बड़ा झटका भी लगा है। 

ICC रैंकिंग में लगा बड़ा झटका

कोहली (Kohli) का न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में प्रदर्शन काफी खराब रहा था। कोहली (Kohli) ने इस सीरीज में कुल 93 रन बनाए। वो चार बार दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इस लचर प्रदर्शन के चलते कोहली (Kohli) को ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग (ICC Test Batting Ranking) में बड़ा झटका लगा है। दरअसल कोहली (Kohli) ICC की ओर से बुधवार को जारी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में टॉप-20 से बाहर हो गए हैं। दिसंबर 2014 के बाद ये पहली बार है कि टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में कोहली (Kohli) का ये हाल हुआ है। कोहली (Kohli) 8 स्थान के नुकसान से 22वें नंबर पर पहुंच गए हैं। 

हमारे देश में ज्योतिष विद्या में काफी विश्वास किया जाता है। लोग होरोस्कोप को काफी प्राथमिकता देते हैं और किसी न किसी चीज का कनेक्शन निकालना तो आम बात है। इस कड़ी में अब सोशल मीडिया पर ट्रंप (Trump) की जीत का कोहली (Kohli) की किस्मत के साथ कनेक्शन निकाला गया है, जो कोहली के फैंस के लिए अच्छी खबर है। 

ये भी पढ़ें- Border Gavaskar Trophy से पहले Kohli को बड़ा झटका, 2014 के बाद पहली बार टूटा ऐसा कहर

16:21 IST, November 6th 2024