sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:33 IST, January 14th 2025

क्या विराट कोहली और ऋषभ पंत दिल्ली के ओर से रणजी ट्रॉफी में लेंगे हिस्सा? रोहित ने मुंबई के साथ की प्रैक्टिस

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन लाल गेंद की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ है।

Follow: Google News Icon
  • share
 Virat Kohli and Rishabh Pant
Virat Kohli and Rishabh Pant during the Day 1 of the 2nd Test match between Bangladesh and India, at Shere Bangla National Stadium, in Dhaka | Image: ANI Photo

भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए दिल्ली के संभावित खिलाड़ियों में शामिल हैं लेकिन लाल गेंद की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी पर संदेह बना हुआ है। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन कई पूर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो चाहते हैं कि मौजूदा पीढ़ी खासकर संघर्ष कर रहे रोहित शर्मा और कोहली लाल गेंद प्रारूप में घरेलू क्रिकेट खेलें।

रोहित ने मंगलवार को मुंबई टीम के साथ अभ्यास कर के काफी दिलचस्पी जगाई, लेकिन यह देखना बाकी है कि क्या वह 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के अगले दौर के लिए खुद को उपलब्ध रखेंगे। कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी 2012 में खेली थी जबकि पंत 2017-18 में पिछली बार इस प्रतियोगिता का हिस्सा बने थे।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा अपने स्टार खिलाड़ियों को संभावितों की सूची में शामिल करना सामान्य बात है लेकिन अंतिम टीम में शामिल होना उनकी उपलब्धता पर निर्भर है। डीडीसीए के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘‘सत्र की शुरुआत से पहले भी वे संभावित खिलाड़ियों में थे। इस पर हालांकि अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि वे अगले दौर के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके अलावा, उनके लिए अभी लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि भारत का अगला टेस्ट जून में ही है। यह दिल्ली की टीम के लिए अच्छा होगा लेकिन मुझे नहीं पता कि अभी खेलने से कोहली और पंत को कैसे मदद मिलेगी जब हाल में पर कोई टेस्ट मैच नहीं है।’’

रोहित ने खराब फॉर्म के कारण ऑस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट से खुद को विश्राम दिया था। जबकि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नौ पारियों में आठ बार विकेट के पीछे (स्लिप या विकेटकीपर) कैच आउट हुए थे। कोहली और पंत के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गये हर्षित राणा भी 38 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। दिल्ली को रणजी लीग चरण में दो मैच खेलने हैं। टीम 23 जनवरी को राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी।

ये भी पढ़ें- Champions Trophy से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, 10 साल बाद खेला ये टूर्नामेंट

अपडेटेड 21:33 IST, January 14th 2025