sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:32 IST, September 4th 2024

'भाई मैं तो नहीं सहता', शुभमन गिल को लेकर फैंस ने रियान पराग को क्यों उकसाया? क्या है मामला

भारतीय क्रिकेट टीम के दो युवा स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल और रियान पराग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने पराग को शुभमन को लेकर उकसाया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
why did fans provoke riyan parag regarding shubman gill
शुभमन को लेकर फैंस ने पराग को क्यो उकसाया? | Image: ICC/BCCI

Shubman Gill Riyan Parag: भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दो उभरते स्टार खिलाड़ियों शुभमन गिल (Shubman Gill) और रियान पराग (Riyan Parag) इस समय सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहे हैं। मामला ऐसा है कि फैंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर रियान पराग (Riyan Parag) को उकसाना शुरू कर दिया है। 

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने रियान पराग (Riyan Parag) को टैग करते हुए लिखा- 

भाई मैं तो नहीं सहता।

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल मामला इतना गंभीर नहीं है जितना आप समझ रहे हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) क्रिकेट में उपलब्धियों को लेकर तो चर्चा में है ही, लेकिन वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अक्सर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) के साथ उनका नाम जोड़ा जाता रहा है। मगर अब शुभमन (Shubman) एक हसीन बॉलीवुड अभिनेत्री (Bollywood Actress) के साथ नजर आए हैं। शुभमन (Shbubman) का अनन्या पांडे (Ananya Panday) के साथ एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद युवा भारतीय क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे हैं।  

शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) का फोटो वायरल हुआ तो फैंस को भी मजे लेने का मौका मिल गया। शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) के इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर रियाग पराग (Riyan Parag) को ट्रोल किया जा रहा है। फैंस इस फोटो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इसी को लेकर एक यूजर ने रियान को मजाक-मजाक में उकसाया है। एक यूजर ने तो ये लिख दिया- 

दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का गम हमें इनाम दिया है।

एड शूट का फोटो

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल शुभमन (Shubman) और अनन्या (Ananya) का ये फोटो एक एड शूट का है। दोनों ने एक ईयरबर्ड ब्रांड के लिए एड शूट किया है और दोनों इस फोटो में ईयरबर्ड लगाए नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने सोशल मीडिया पर ये फोटो शेयर किया और कैप्शन में नमस्ते इंडिया लिखा। बस फिर क्या था, फैंस ने रियान पराग (Riyan Parag) को ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर ये अफवाह है कि बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Panday) उनकी क्रश हैं। सोशल मीडिया पर रियान को लेकर मीम्स की बाढ़ आ गई है। 

ये भी पढ़ें- IPL 2025: भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी, बने इस टीम के कोच

अपडेटेड 17:54 IST, September 4th 2024