sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:01 IST, January 23rd 2025

कौन हैं उमर नजीर मीर? 6 फीट 4 इंच लंबे 'पुलवामा एक्सप्रेस' की आग उगलती गेंद पर गच्चा खा गए रोहित, रहाणे-शिवम भी ढेर

उमर नजीर मीर भविष्य में अपने बच्चों को बताएंगे कि रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने आए थे और मैंने उन्हें सिर्फ 3 रन पर आउट कर दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
who is umar nazir mir jammu kashmir bowler takes rohit sharma ranji trophy
कौन हैं उमर नजीर मीर? | Image: x/pti

Who Is Umar Nazir Mir: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में सबकी नजर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार प्लेयर्स पर थी, लेकिन  6 फीट 4 इंच लंबे तेज गेंदबाज उमर नजीर मीर ने शानदार गेंदबाजी कर तमाम फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। मुंबई में खेले जा रहे मैच के छठे ओवर में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया। ये विकेट उमर नजीर कभी नहीं भूलेंगे। भविष्य में वो अपने बच्चों को भी बताएंगे कि रोहित शर्मा 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने आए थे और मैंने उन्हें सिर्फ 3 रन पर आउट कर दिया।

जम्मू कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले 31 वर्षीय गेंदबाज ने पहले रोहित शर्मा को आउट किया। फिर इसके बाद मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को पवेलियन की राह दिखाई। आइए अब जानते हैं कि उमर नजीर कौन हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका अभी तक का सफर कैसा रहा है।

कौन हैं उमर नजीर?

उमर नजीर मीर डोमेस्टिक क्रिकेट में जम्मू कश्मीर के लिए खेलते हैं। उन्होंने 2013 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब से उन्होंने 57 मैचों में 138 विकेट लिए हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 54 विकेट हैं जबकि टी20 में उमर नजीर ने 32 विकेट लिए हैं। पुलवामा के रहने वाले और 6 फुट 4 इंच लंबे उमर नजीर मीर को 2018-19 देवधर ट्रॉफी के लिए इंडिया सी टीम में जगह मिली थी।

रहाणे और दुबे का भी किया शिकार

जम्मू कश्मीर के उमर नजीर मीर सिर्फ रोहित शर्मा को आउट कर नहीं रुके। उन्होंने इसके बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को भी फंसाया और मुंबई बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 51 रन शार्दुल ठाकुर ने बनाए। उमर नजीर ने 11 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। 

इसे भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी में भी सितारों ने किया सरेंडर! रोहित-गिल को अनजान गेंदबाज ने बनाया शिकार, यशस्वी भी फेल

अपडेटेड 14:01 IST, January 23rd 2025