sb.scorecardresearch

Published 08:21 IST, December 24th 2024

कौन हैं तनुष कोटियन? अनसोल्ड खिलाड़ी ने अश्विन को किया रिप्लेस, नंबर-10 पर जड़ चुके हैं शतक

Who Is Tanush Kotian: 26 साल के तनुष कोटियन को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया का बुलावा आया है। वो अश्विन की जगह लेंगे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Tanush Kotian
Tanush Kotian | Image: PTI Photo

Who Is Tanush Kotian: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट खेला जाना है। ब्रिस्बेन में हुए तीसरे मैच के बाद टीम इंडिया के प्रीमियम ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया मैनेजमेंट ने युवा ऑलराउंडर तनुष कोटियन पर भरोसा जताया है और उन्हें टीम में शामिल किया गया है। तनुष बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि आखिर तनुष कोटियन कौन हैं और उनका रिकॉर्ड कैसा है?

26 साल के तनुष कोटियन को डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद ये इनाम मिला है। घरेलू क्रिकेट में कोटियन मुंबई के लिए खेलते हैं। साल 2024 में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था लेकिन उन्हें आईपीएल में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्हें किसी टीम ने भाव नहीं दिया और वो अनसोल्ड रहे।

कौन हैं तनुष कोटियन?

तनुष कोटियन मुंबई टू मेलबर्न का उड़ान भरने के लिए तैयार हैं। हालांकि, टीम इंडिया की ड्रेसिंग में जाने वाले सफर से पहले उन्होंने बहुत संघर्ष किया है। डोमेस्टिक क्रिकेट में हर साल कड़ी मेहनत और अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम में जगह मिली है। 16 अक्टूबर 1998 को मुंबई में जन्मे, कोटियन एक दाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर हैं। उन्होंने मुंबई की तरफ से हर एज ग्रुप टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है। वो 2017 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा थे और इस टूर्नामेंट में अर्शदीप सिंह और रियान पराग ने भी हिस्सा लिया था।

10 मैच में लिए 29 विकेट

2023-24 रणजी ट्रॉफी के दौरान, कोटियन ने 10 मैचों में 16.96 की बेहतरीन औसत से 29 विकेट अपने नाम किए थे। गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने बल्ले से भी जलवा दिखाया और एक शतक सहित 502 रन बनाए। मुंबई की टीम उस सीजन रणजी चैंपियन बनी और तनुष कोटियन को 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया।

10वें नंबर पर जड़ा शतक

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि तनुष कोटियन ने नंबर-10 पर बैटिंग कर शानदार शतक जड़ा था और मुंबई को संकट से निकालकर जीत दिलाई थी। रणजी ट्रॉफी 2023-24 के क्वार्टरफाइनल में कोटियन ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली थी। नंबर-11 पर बल्लेबाजी करने उतरे तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी उस मैच में शतक जड़ा था और दोनों के बीच 232 रनों की मैच जिताऊ पार्ट्नर्शिप हुई थी।

तनुष कोटियन का करियर

बता दें कि ऑलराउंडर तनुष कोटियन ने अभी तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 33 मैच खेले हैं। 25.70 की औसत से उन्होंने 101 विकेट अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो 26 वर्षीय खिलाड़ी ने 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं। तनुष कोटियन ने 21 लिस्ट-ए और 33 T20 भी खेला है।

इसे भी पढ़ें: 'विराट कोहली जिताएगा...' लड़खड़ाती जुबान से कांबली ने कही दिल की बात, अस्पताल जाने से पहले का VIDEO वायरल

Updated 08:21 IST, December 24th 2024