पब्लिश्ड 17:59 IST, November 9th 2024
भारत ने पाकिस्तान में आखिरी बार कब खेला था क्रिकेट? यहां जान लीजिए दौरे की सारी जानकारी
2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। इस बीच हम आपको भारत के आखिरी पाकिस्तान दौरे के बारे में बता रहे हैं।
IND v PAK: 2025 में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) को लेकर इस समय माहौल काफी गर्म है। भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ), दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड आमने-सामने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपना रुख साफ कर दिया है।
जानकारी आई है कि BCCI ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को अपना आखिरी फैसला बता दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान (Pakistan) नहीं आएगी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने भारत सरकार (Indian Govt) की सलाह का हवाला देते हुए टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है।
खैर ये तो रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बात, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) में आखिरी बार क्रिकेट कब खेला था। कट्टर क्रिकेट प्रेमियों को छोड़ दें तो शायद ही किसी को इस बारे में पता होगा। तो चलिए ज्यादा दिमाग न दौड़ाएं हम आपको भारत के आखिरी पाकिस्तान (Pakistan) दौरे की सारी जानकारी बताते हैं।
भारत का आखिरी पाकिस्तान दौरा
ये बात है 2008, जब एमएस धोनी ( MS Dhoni ) की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पाकिस्तान (Pakistan) गई थी। कराची के नेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल में भारत (India) को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 2008 एशिया कप (Asia Cup 2008) के बाद से भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा नहीं किया है। भारतीय टीम (Indian Team) ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
2008 में मुंबई पर आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने से मना कर दिया था। तब से दोनों टीमें सिर्फ ICC और अन्य इंटरनेशनल टूर्नामेंट्स में ही भिड़ती हैं, हालांकि पाकिस्तान टीम भारत आती रही है। पाकिस्तान ने 2012-13 में 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की T20 सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था। 2013 के बाद से दोनों टीमें 13 वनडे और 8 T20 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुकी हैं। पाकिस्तान टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी भारत आई थी।
2005-06 में भी भारत ने पाकिस्तान का दौरा किया
इसके अलावा 2005-06 में भी भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket) ने पाकिस्तान का लंबा दौरा किया था। उस दौरे पर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और अजीत अगरकर जैसे दिग्गज भारतीय टीम में शामिल थे।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) वनडे (ODI) और टेस्ट सीरीज (Test Series) के लिए पाकिस्तान (Pakistan) आई थी। क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहले 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी और फिर 5 मैचों की वनडे सीरीज। टेस्ट सीरीज में मेजबान पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को 1-0 से हरा दिया था, लेकिन वनडे सीरीज में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 4-1 से धूल चटाई थी।
ये स्टार भारतीय रहा था 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
बता दें कि पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' रहे थे। युवराज (Yuvraj) ने सीरीज के 5 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों के दम पर 344 रन बनाए थे। वहीं टेस्ट सीरीज में यूनिस खान को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड मिला था।
भारत ने क्यों लिया पाकिस्तान में न खेलने का फैसला
भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच तनाव किसी से छिपा नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि दोनों देशों के बीच राजनीतिक रिश्ते ठीक नहीं है, जिसकी सबसे बड़ी वजह पाकिस्तान (Pakistan) का आतंकवाद को बढ़ावा और आतंकियों को पनाह देना है। सब जानते हैं कि पाकिस्तान (Pakistan) अपने यहां आतंकियों को पालता है और उन्हें संरक्षण देता है और वो उग्रवादी भारत (India) में घुसपैठ कर आतंक मचाते हैं। पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से भारत में आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं, जिसमें हमारे देश के जवाब शहीद होते हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते टीम को पाकिस्तान (Pakistan) भेजने से मना कर दिया है।
ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम, BCCI ने ICC को साफ कहा
अपडेटेड 17:59 IST, November 9th 2024