sb.scorecardresearch

Published 22:36 IST, December 10th 2024

पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने की शमी की पैरवी, कहा-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर खिलाओ, वो बुमराह...

70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की पेस अटैक की चौकड़ी का हिस्सा रहे एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को बुमराह से बेहतर गेंदबाज बताया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Indian pacer Jasprit Bumrah and Mohammad Shami during IND vs ENG CWC 2023 match
Indian pacer Jasprit Bumrah and Mohammad Shami during IND vs ENG CWC 2023 match | Image: AP

IND vs AUS: टीम इंडिया में कौन सा गेंदबाज सबसे बेहतरीन है ये बात तो कह पाना आसान नहीं है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कई बार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसी बीच वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स ने टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी की गेंदबाजी की तुलना जसप्रीत बुमराह से की।

एंडी रॉबर्ट्स ने शमी की बुमराह से तुलना करने के साथ ही उन्हें बुमराह से अच्छा गेंदबाज करार दे दिया। उन्होंने कहा कि बुमराह विकेट लेते हैं मगर शमी बेस्ट हैं। इसी के साथ उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी की भी आलोचना की। आपको बता दें कि शमी इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।  

एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को टीम में शामिल करने की मांग की

70 और 80 के दशक में वेस्टइंडीज की पेस अटैक की चौकड़ी का हिस्सा रहे एंडी रॉबर्ट्स ने शमी को भारत का बेस्ट गेंदबाज बताया। साथ ही उन्होंने शमी को जल्द ही ऑस्ट्रेलिया टूर पर शामिल करने की मांग भी कर डाली। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाकी बचे मैचों में टीम इंडिया शमी के साथ खेले।

बुमराह से बेहतर शमी: एंडी रॉबर्ट्स

एंडी रॉबर्ट्स ने मिड डे से बातचीत में कहा कि शमी फिलहाल भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि बेशक वो बुमराह जितने विकेट नहीं लेते लेकिन शमी कम्पलीट पैकेज हैं। उनके परफॉर्मेन्स में कंसिस्टेंसी है। शमी गेंद को सीम और स्विंग दोनों कराने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा वो अपनी गेंदबाजी में बुमराह जैसा कंट्रोल भी रखते हैं। ऐसे में एंडी रॉबर्ट को लगता है कि शमी को खेलना चाहिए।

image

रोहित शर्मा की आलोचना की

एडिलेड में भारत की हार के बाद से कैरेबियाई दिग्गज एंडी रॉबर्ट्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी क्यों की, ये मेरे समझ से परे है। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने पर्थ में अच्छा प्रदर्शन किया था। उस दमदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में पहले बल्लेबाजी का मौका नहीं दिया जाना चाहिए था।

वनडे वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर हैं शमी

वनडे विश्व कप के बाद मोहम्मद शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान शमी अपनी टखने की चोट से इस कदर पीड़ित थे कि वे दवा और इंजेक्शन लेकर मैदान पर खेलने उतरते थे। वे फिलहाल डोमेस्टिक क्रिकेट में बंगाल की ओर से खेल रहे हैं। फिलहाल उन्हें NCA से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है, जिसके बाद ही शमी ऑस्ट्रेलिया जा सकेंगे। भारत को एडिलेड में खेले डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उस हार के बाद 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ खड़ी हुई।\

ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड से विवाद और ICC फाइन के बाद मोहम्मद सिराज ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अब चला...

Updated 20:28 IST, December 11th 2024