sb.scorecardresearch

Published 14:10 IST, August 28th 2024

WI vs SA: वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

निकोलस पूरन के 13 गेंद में 35 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला 3 . 0 से अपने नाम कर ली।

Follow: Google News Icon
  • share
West Indies beat South Africa by 8 wickets in the third T20
West Indies beat South Africa by 8 wickets in the third T20 | Image: X

निकोलस पूरन के 13 गेंद में 35 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला 3 . 0 से अपने नाम कर ली । बारिश के कारण खेल एक घंटे विलंब से शुरू हुआ । दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर में बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच प्रति टीम 13 ओवर का कर दिया गया ।

दक्षिण अफ्रीका ने उस समय बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे जब बारिश शुरू हुई । ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया । स्टब्स ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये ।

जवाब में पूरन ने दो चौके और चार छक्के जड़े । वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था जब पूरन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए । शाइ होप ने 24 गेंद में नाबाद 42 और शिमरोन हेटमायेर ने 17 गेंद में 31 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े । इस साल टी20 विश्व कप से पहले भी वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था ।

इसे भी पढ़ें: पहले खतरनाक था... अब भयंकर हुआ ये बल्लेबाज, जब मन करे तब मारता है छक्के, तोड़ेगा रोहित का रिकॉर्ड?

Updated 14:10 IST, August 28th 2024