sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:47 IST, January 16th 2025

वाटसन ने पीएसएल फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ कोचिंग अनुबंध समाप्त किया

शेन वाटसन ने अपने दो साल के कार्यकाल में से सिर्फ एक साल पूरा करने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ कोचिंग अनुबंध समाप्त कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Shane Watson
Shane Watson | Image: Jio Cinema

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वाटसन ने अपने दो साल के कार्यकाल में से सिर्फ एक साल पूरा करने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लैडिएटर्स के साथ अपना कोचिंग अनुबंध समाप्त कर दिया है।

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मालिक नदीम उमर ने पुष्टि की कि वाटसन लीग के 10वें सत्र के लिए उनकी फ्रेंचाइजी के साथ नहीं होंगे और दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए हैं।

उमर ने कहा, ‘‘हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’’

मामले की जानकारी रखने वाले एक अंदरूनी सूत्र ने कहा कि वाटसन इस बात से खुश नहीं थे कि खिलाड़ियों के ड्राफ्ट में उनके सुझावों को किस तरह नजरअंदाज किया गया जबकि फ्रेंचाइजी को पिछले सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के रवैये से परेशानी थी।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता से हेड कोच गौतम गंभीर का पारा हाई

अपडेटेड 19:47 IST, January 16th 2025