पब्लिश्ड 17:06 IST, January 14th 2025
घुटनों के बल सीढ़ियों पर चढ़ा... तिरुपति बालाजी के शरण में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी लगाने वाला स्टार क्रिकेटर, VIDEO
VIDEO: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से शतक लगाने वाले 21 साल के युवा बल्लेबाज ने हाल ही में तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां घुटने के बल पर चढ़ी।
Nitish Kumar Reddy Viral VIDEO: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले टीम इंडिया को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा हो पर इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारत को कुछ ऐसे हीरे भी मिले जो भविष्य में टीम इंडिया का डंका पीच सकेंगे। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया की ओर से सेंचुरी लगाने वाले युवा और राइजिंग स्टार बल्लेबाज नीतिश कुमार रेड्डी इस वक्त तिरुपति मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं।
इस दौरान नीतीश तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों को एक अलग अंदाज में चढ़ते दिखे। नीतीश कुमार रेड्डी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस जमकर पसंद कर रहे हैं। 21 साल के यंग ऑलराउंडर के मन में भगवान के प्रति इस कदर का भक्ति भाव देख फैंस का दिल भर आया।
नीतीश रेड्डी का पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक
आंध्र प्रदेश के 21 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में बॉक्सिंग डे टेस्ट में कमाल का संयम दिखाते हुए सेंचुरी हिट की थी। ये नीतीश का पहला इंटरनेशनल टेस्ट शतक था। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर ये बात साफ कर दी कि वे फ्यूचर में टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेलने वाले हैं।
घुटने के बल चढ़ी तिरुपति मंदिर की सीढ़ियां
पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने के बाद नीतीश प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए घुटनों के बल तिरुमाला पहाड़ी की चोटी पर सीढ़ियां चढ़ीं। विशाखापत्तनम के रहने वाले ऑलराउंडर को श्रीवारी मेट्टू या पहाड़ी मंदिर तक जाने वाले पैदल मार्ग से घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते देखा गया।
नीतीश ने अपने इंस्टा स्टोरी पर तिरुपति मंदिर की सीढ़ियों को घुटने से चढ़ने का वीडियो शेयर किया था। फैंस ने उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटाया। भक्त आमतौर पर मन्नत पूरी करने के लिए तिरुमाला की पहाड़ियों पर चढ़ते हैं। पहाड़ियों तक जाने के लिए दो पैदल रास्ते हैं।
भारत में नीतीश रेड्डी का भव्य स्वागत
मेलबर्न टेस्ट के दौरान नीतीश रेड्डी 8वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और इस दौरान उन्होंने शतक लगाकर महफिल लूट ली थी। नीतीश के शतक के दौरान स्टैंड्स में उनके पिता भी मौजूद थे जो उस वक्त काफी भावुक हो गए थे। नीतीश कुमार रेड्डी ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान 114 रनों का शानदार पारी खेली थी। बीजीटी के बाग जब नीतीश भारत वापस लौटे तो उनका काफी भव्य स्वागत किया गया।
सीरीज के दौरान कैसा रहा नीतीश कुमार रेड्डी का प्रदर्शन
नीतीश रेड्डी ने 37.25 की औसत से 298 रन बनाकर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। वह सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने 44 ओवर में पांच विकेट भी चटकाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2-32 रहा।
ये भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी का भारत लौटने पर हुआ भव्य स्वागत, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
अपडेटेड 18:14 IST, January 14th 2025