sb.scorecardresearch

Published 21:55 IST, August 24th 2024

जब से तुमने मेरी जगह ली… शिखर धवन के संन्यास के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात

अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेटर से संन्यास ले लिया है। उनके रिटारमेंट पर सहवाग ने बड़ी बात कही है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
virender sehwag statement over shikhar dhawan retirement
धवन के संन्यास पर सहवाग का पोस्ट | Image: ICC/X

Shikhar Dhawan Retirement: भारतीय क्रिकेट के 'गब्बर' यानि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट (Cricket) को अलविदा कह दिया है। बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्लेबाज धवन (Dhawan) ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। 

धवन (Dhawan) ने 38 साल की उम्र में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लिया है। धवन (Dhawan) की रिटायरमेंट की घोषणा के बाद तमाम दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से लेकर भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) तक सबका रिएक्शन आया है। पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी धवन के संन्यास पर बयान दिया है। 

सहवाग ने धवन के संन्यास पर क्या कहा? 

दरअसल सहवाग ने धवन के वीडियो को रिपोस्ट करते हुए लिखा- 

बधाई हो शिक्खी। जब से आपने मोहाली में मेरी जगह ली है, आपने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पिछले कुछ सालों में कुछ जबरदस्त प्रदर्शन किए हैं। आप मौज-मस्ती करते रहें और जीवन को पूरी तरह से जिएं। बहुत बहुत शुभकामनाएं। 

दरअसल सहवाग ने अपने पोस्ट में शिखर धवन के उन्हें रिप्लेस करने की बात लिखी है और इसी बात को लेकर लोग बाते बनाने लगे हैं। सहवाग के इस पोस्ट को लोग तंज की तरह देख रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन ने अपने 269 इंटरनेशनल मैचों के साथ अपने इंटरनेशनल करियर को समाप्त किया है। उन्होंने 34 टेस्ट मैचों में 2315, 167 वनडे मैचों में 6793 और 68 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1759 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने 222 IPL मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उनके नाम 6768 रन बनाने हैं। धवन IPL में खेलते रहेंगे या नहीं, इसको लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है, क्योंकि उन्होंने अपने पोस्ट में ये क्लियर नहीं किया है कि वो संन्यास के बाद IPL खेलना जारी रखेंगे या नहीं। 

ये भी पढ़ें- 'नीरज एक-दो साल में लगाएंगे 93 मीटर का थ्रो', भारत के गोल्ड मेडलिस्ट जेवलिन थ्रोअर की भविष्यवाणी

Updated 21:55 IST, August 24th 2024