sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 21:27 IST, May 23rd 2024

'जब निराश थे तो हमने…', RCB के राजस्थान रॉयल्स से IPL एलिमिनेटर हारने के बाद बोले कोहली

RCB को IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है। RCB की हार के बाद विराट कोहली ने टीम की फाइटिंग स्पिरिट पर बात की।

Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli Talking About Team's Fighting Spirit
RCB की फाइटिंग स्पिरिट पर बोले विराट कोहली | Image: ipl/bcci

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बुधवार को IPL एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स से हारने के बाद पूरी टीम निराश दिखी। खासतौर पर विराट कोहली इमोशनल नजर आए। उनके हाव-भाव साफ बता रहे थे कि वो कितने दुखी हैं। 

इस हार के बाद विराट कोहली ने IPL ब्रॉडकास्टर से बात की और कहा कि जब लगातार मैच गंवाने से खिलाड़ी निराश थे तो उन्होंने आत्मसम्मान के लिए खेलना शुरू किया और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के प्लेऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की।

RCB ने की थी शानदार वापसी

बता दें कि RCB ने लीग स्टेज में अपने पहले 8 में से 7 मैच गंवा दिए थे, लेकिन अगले 6 मैचों में लगातार जीत के साथ शानदार वापसी करते हुए RCB ने प्लेऑफ में एंट्री की। RCB ने किसी मामूली टीम को नहीं, बल्कि गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई। एलिमिनेटर में उसकी भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से तय हुई। 

‘ड्रेसिंग रूम चैट’ में बोले कोहली

कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में राजस्थान रॉयल्स से एलिमिनेटर में 4 विकेट की हार के बाद टीम के साथियों के साथ ‘ड्रेसिंग रूम चैट’ में कहा- 

हमने खुद को अभिव्यक्त करना शुरू किया, अपने सम्मान के लिए खेलना शुरू किया और हमारा आत्मविश्वास भी वापस आ गया। हमने जिस तरह से चीजें बदली और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया, ये वाकई खास था। ये ऐसी चीज है जिसमें मैं हमेशा याद रखूंगा, क्योंकि इस टीम के हर सदस्य ने इसके लिए शानदार जज्बा दिखाया। हमें इस पर फक्र है और अंत में हम वैसा ही खेले जैसा हम खेलना चाहते थे। 

बता दें कि RCB ने एलिमिनेटर में 8 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने ये लक्ष्य 19 ओवर में 6 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया। RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने कहा कि इतनी शानदार वापसी के बाद उम्मीद आगे तक जाने की थी। डुप्लेसिस ने कहा- 

आखिरी 6 मैच सच में काफी खास रहे, जिसमें चीजें काफी तेजी से बदलीं। जब आप कुछ विशेष करते हैं तो आपकी उम्मीद होती है कि इससे भी ज्यादा विशेष किया जाए। सीजन तब आधा हुआ था तो हम काफी निराश थे, लेकिन एक बार लय हासिल की तो हम इसके साथ ही खेलते रहे। दुखद है कि बतौर टीम हम ट्राफी हासिल करने के लिए अंतिम दो कदमों से पहले बाहर हो गई, लेकिन अगर मैं सीजन को देखता हूं तो हम जहां पर थे और जहां पर हमने अपना अभियान खत्म किया, उससे मुझे टीम के सदस्यों पर फक्र है। 

ये लगातार 17वां सीजन था, जब RCB ने बिना खिताब अपना अभियान खत्म किया। 

ये भी पढ़ें- पंत या संजू, T20 World Cup में किसे मिलेगी भारतीय प्लेइंग-11 में जगह? पार्थिव की ये है पसंद

अपडेटेड 21:39 IST, May 23rd 2024