sb.scorecardresearch

Published 10:14 IST, September 22nd 2024

विराट कोहली का 'नागिन डांस' देखा क्या? IND vs BAN मैच के बीच जबरदस्त मूव का VIDEO वायरल

Virat Kohli Video: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी मैच के दौरान विराट कोहली मैदान पर नागिन डांस करते दिखे।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Virat Kohli naagin dance wins heart during india vs bangladesh test
Virat Kohli naagin dance | Image: bcci

Virat Kohli Naagin Dance Video: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में टेस्ट मैच खेला जा रहा है। चेन्नई में खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बल्ले से तो फैंस का दिल नहीं जीता, लेकिन मैदान पर कुछ ऐसा किया जो तेजी से वायरल हो रहा है। वैसे तो मैदान पर अक्सर बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ी 'नागिन डांस' करने के लिए जाने जाते हैं, मगर इस बार विराट कोहली ने नागिन की धुन पर अपने डांस मूव से फैंस का दिल जीत लिया। उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच में विराट कोहली ड्रेसिंग रूम से लेकर मैदान तक मूड में दिखे। कभी वो अपनी मजाक से टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को हंसाते दिखे तो कभी बैटिंग के दौरान बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की टांग खींचते नजर आए। इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो नागिन डांस करते दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली का 'नागिन डांस' देखा क्या?

इस वीडियो को विराट कोहली के ही एक फैनपेज ने शेयर किया है। इसमें देख सकते हैं कि मैदान पर वो किसी खिलाड़ी की तरफ इशारा कर नागिन मूव कर रहे हैं। फैन ने इसमें नागिन वाला धुन लगा दिया है जो विराट कोहली के इशारे से बिल्कुल मैच खा रहा है।

विराट कोहली ने शाकिब को क्यों कहा मलिंगा?

भारत-बांग्लादेश के बीच जारी मैच का एक और वीडियो चर्चा में हैं जिसमें विराट कोहली बैटिंग के दौरान ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 'मलिंगा' बोल रहे हैं। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कोहली ने शाकिब से कहा कि 'तू आज मलिंगा बना हुआ है, हर गेंद पैर के नीचे फेंक रहा है।' बता दें कि चेन्नई टेस्ट की दोनों पारियों में किंग कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। पहली पारी में वो 6 रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने और दूसरी इनिंग में स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर LBW करार दिए गए। रीप्ले में दिखा कि गेंद उनके बल्ले से लगी थी लेकिन कोहली ने रिव्यू नहीं लेने का फैसला किया जिसक खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।

भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट

चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ा। भारत ने 287 के स्कोर पर पारी घोषित करने का निर्णय लिया। इसके जवाब में चौथे दिन बांग्लादेश ने अभी तक 4 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर है। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत को शतक जड़ने से पहले क्यों आया बांग्लादेशी कप्तान पर तरस? मैदान पर गजब ड्रामा, VIDEO वायरल

Updated 10:30 IST, September 22nd 2024