Published 13:26 IST, December 26th 2024
BREAKING: कोंस्टास को धक्का मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, 5 घंटे के अंदर ICC ने दी ये सजा
कोंस्टास को धक्का मारना विराट कोहली को महंगा पड़ा है और आईसीसी ने 5 घंटे के अंदर सजा दी है।
Virat Kohli Fined : मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास को मैदान पर धक्का देना विराट कोहली को महंगा पड़ा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने इस घटना की जानकारी ली और कोहली पर मैच का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन सैम कोन्स्टास के साथ मैदान पर हुई बहस के लिए विराट कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक दिया गया है।
विराट कोहली पर क्यों लगा जुर्माना?
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 19 साल के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास ने अपने डेब्यू मैच में जलवा दिखाया और तेज तर्रार अर्धशतक ठोककर टीम इंडिया पर दबाव डाल दिया। इसी दौरान जब कोंस्टास ओवर समाप्त होने के बाद दूसरी छोर पर जा रहे थे तब विराट कोहली उनके पास आए और उनका कंधा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के शरीर से लगा। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली।
विराट कोहली ने मानी गलती
रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली से पूरी घटना के बारे में बातचीत की। पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी गलती को मान ली और इसके चलते मामला आगे नहीं बढ़ा। उनपर 20 प्रतिशत जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया। मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने इस घटना को लेवल वन का अपराध पाया, जिसके परिणामस्वरूप मैच फीस से जुर्माना लगाया गया।
Updated 13:44 IST, December 26th 2024