Published 15:43 IST, October 29th 2024
विराट कोहली ने मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 3 साल बाद खोला बड़ा राज
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगाजी सीजन से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कोहली को लेकर एक बड़ा राज खोला है।
Virat Kohli blocked Glenn Maxwell Star Australian player revealed big Secret: क्रिकेट का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जा रही है और इसके बाद टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका ( South Africa ) और ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) दौरे पर जाने वाली है।
क्रिकेट प्रेमियों को अगले कुछ समय तक बैक टू बैक क्रिकेट एक्शन देखने को मिलने वाला है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी T20 लीग IPL को लेकर फैंस काफी बेताब हैं। IPL का अगला सीजन इसलिए और ज्यादा रोमांचक बन गया है, क्योंकि इससे पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है, लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने बड़ा खुलासा किया है।
मैक्सवेल ने 3 साल बाद खोला ये बड़ा राज
ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज और अपने जिगरी दोस्त विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है और वो भी 3 साल बाद। मैक्सवेल के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था। ग्लेन मैक्सवेल को ये बात 2021 में पता चली, जब वो IPL के लिए RCB से जुड़े थे।
कोहली ने क्यों किया था मैक्सवेल को ब्लॉक?
IPL में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में विराट के टीममेट मैक्सवेल (Maxwell) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में एक स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में इस बारे में बात की। मैक्सवेल (Maxwell) ने बताया कि उन्होंने अपनी किताब 'द शोमैन' में ये खुलासा किया है और कोहली (Kohli) के उन्हें ब्लॉक किए जाने की पीछे की वजह बताई है। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि फिर बाद दोनों के बीच किस तरह गहरी दोस्ती हो गई।
BGT में मैक्सवेल ने उतारी थी कोहली की नकल
ये मामला 2017 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के दौरान का है। ये जगजाहिर है कि भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता है और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच के दौरान बार-बार एक-दूसरे के खिलाफ अपना आपा खोते रहे हैं। 2017 में इस सीरीज के दौरान मैक्सवेल (Maxwell) ने कोहली (Kohli) की चोट का मजाक बनाया था। कोहली (Kohli) की बाजू पर चोट लगी थी और वो अपनी बाजू पकड़ते हुए बाहर गए थे। तब मैक्सवेल (Maxwell) ने कोहली (Kohli) की नकल उतारी थी।
कोहली ने मुंह पर कह दी ब्लॉक करने की बात
मैक्सवेल ने अपनी किताब में लिखा-
जब मैं RCB में शामिल हुआ था तो मैंने इंस्टाग्राम पर विराट कोहली को खोजा, लेकिन वो नहीं मिले। फिर मैंने विराट से पूछा, 'क्या तुमने मुझे ब्लॉक किया है?' तो आगे से कोहली का जवाब था-हां, शायद। कोहली ने बताया कि मैंने तुम्हें तब ब्लॉक किया था जब तुमने टेस्ट के दौरान मेरा मजाक उड़ाया था।
मैक्सवेल के मुताबिक बाद में RCB के लिए IPL खेलते हुए कोहली (Kohli) और उनके बीच दोस्ती हुई और विराट (Virat) ने उन्हें अनब्लॉक कर दिया और अब मैक्सवेल (Maxwell) और कोहली (Kohli) पक्के दोस्त हैं।
ये भी पढ़ें- 'बंद करो...', गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद बवाल; पाकिस्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी- लगाई वाट
Updated 16:08 IST, October 29th 2024