Published 11:07 IST, September 28th 2024
ऐसी दीवानगी नहीं देखी... 15 साल के फैन ने विराट कोहली से मिलने के लिए तय किया इतने किलोमीटर का सफर!
IND vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के एक 15 साल के फैन ने कुछ ऐसा किया जिसे देख और सुनकर आ सभी हैरान रह जाएंगे।
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर (Kanpur Test) में खेला जा रहा है। बारिश के कारण इस टेस्ट मुकाबले में छोड़ी दिक्कत हो रही है पर फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर से मिलने के लिए हर मुश्किल का सामना करने को तैयार हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा कानपुर टेस्ट से पहले तब देखने को मिला जब 15 साल का एक बच्चा अपने फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली ( Virat Kohli ) से मिलने के लिए कई किलोमीटर का सफर साइकिल से तय करके कानपुर पहुंचा।
15 साल के लड़के ने पेश की दीवानगी की मिसाल
विराट कोहली की फैन फॉलोइंग देश-विदेश पूरी दुनिया में है। पूरी दुनिया में कोहली के एक से एक फैन देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा कानपुर टेस्ट से पहले इस 15 साल के बच्चे ने भी पेश किया। ये 15 साल का बच्चा उत्तर प्रदेश के उन्नाव से साइकिल चलाकर कुल 58 किलोमीटर का सफर तय करके कानपुर सिर्फ अपने फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली से मिलने पहुंचा था।
सुबह 4 बजे से साइकिल चलाना शुरु किया
सोशल मीडिया पर इस लड़के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जो 15 साल का लड़का दिख रहा है उसका नाम कार्तिकेय है। उसने बताया कि सुबह 4:00 बजे अपना सफर शुरू किया था और 27 सितंबर को सुबह 11:00 बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा।
विराट कोहली के फैन हैं कार्तिकेय
जब इस बच्चे से ये सवाल किया गया कि उसके माता-पिता ने उसे आने से रोका नहीं तो इसपर कार्तिकेय कहते हैं कि उनके घर में इसके बारे में सबको पता है और उनकी अनुमति से ही मैं कानपुर आया हूं। हालांकि कानपिर टेस्ट के पहले दिन तो कार्तिकेय अपने फेवरिट क्रिकेटर विराट कोहली से नहीं मिल पाए पर उम्मीद है कि वे इस मैच के दौरान कोहली से जरूर मिल लेंगे।
कानपुर टेस्ट का हाल
बात करें कानपुर टेस्ट की तो रोहित शर्मा ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। यानी लोकल बॉय कुलदीप यादव को कानपुर टेस्ट में भी खेलने का मौका नहीं मिला। पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। खराब लाइटिंग के कारण पहले दिन का खेल रोके जाने तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे।
ये भी पढ़ें- India vs Bangladesh Live Score: दूसरे दिन भी बारिश करेगी मजा खराब? जानें कानपुर के मौसम का हाल | Republic Bharat
Updated 11:07 IST, September 28th 2024