पब्लिश्ड 11:37 IST, August 29th 2024
'भगवान' के बाद सिर्फ मैं... गिल मेरे आगे कुछ नहीं, विराट कोहली के इस वीडियो पर बवाल, जानें सच
Virat Kohli Video: सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें विराट कोहली टीम इंडिया के युवा सनसनी शुभमन गिल का अपमान कर रहे हैं।
Virat Kohli deepfake Video: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भले ही क्रिकेट एक्शन से दूर हों, लेकिन उनके बारे में सोशल मीडिया पर अक्सर कोई ना कोई चीज सुर्खियां बटोरने में कामयाब होती है। पूर्व भारतीय कप्तान फिलहाल लंदन में अपने परिवार के साथ कीमती समय गुजार रहे हैं लेकिन इधर भारत में उनका एक वीडियो बवाल मचा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कोहली को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि भारतीय क्रिकेट में सचिन 'भगवान' हैं और उसके बाद सिर्फ मैं हूं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में विराट कोहली ने टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल को प्रतिभाशाली तो बताया, लेकिन जब बात खुद से तुलना करने की हुई तो उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि गिल उनकी बराबरी नहीं कर सकते हैं। ये वीडियो देखकर लाखों फैंस का सिर चकरा गया कि आखिर विराट कोहली कैसे इस तरह का बयान दे सकते हैं। फिर सामने आया वो सच, जो आज की तारीख में कोहली सहित कई बड़े स्टार्स के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।
विराट कोहली का डीपफेक वीडियो वायरल
विराट कोहली के इंटरव्यू का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो फेक है। इसे AI की मदद से बनाया गया है। वीडियो में कोहली की आवाज के साथ छेड़छाड़ कर इसे शुभमन गिल के खिलाफ बनाया गया है।
फेक वीडियो में विराट कोहली कह रहे हैं, ''जब हम ऑस्ट्रेलिया से वापस आए, तो मुझे पता चला कि उच्चतम स्तर पर सफल होने के लिए क्या करना पड़ता है। मैं शुभमन गिल को करीब से देख रहा हूं। वह प्रतिभाशाली है, इसमें कोई शक नहीं। लेकिन वादा करने और महान बनने के बीच एक बड़ा अंतर है। गिल की तकनीक ठोस है, लेकिन हमें खुद से आगे नहीं बढ़ना चाहिए। लोग अगले विराट कोहली के बारे में बात करते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि केवल एक ही विराट कोहली है। मैंने सबसे कठिन गेंदबाजों का सामना किया है, सबसे कठिन परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दशक से भी अधिक समय से लगातार ऐसा किया है। आप केवल कुछ अच्छी पारियों के साथ इसे दोहरा नहीं सकते। अगर मैं गलत निर्णय लेता हूं, तो मैं बाहर बैठता हूं और पूरे दिन ताली बजाता हूं, भारतीय क्रिकेट में, भगवान है, और फिर मैं हूं। यही बेंचमार्क है. गिल को उस स्तर तक पहुंचने से पहले एक लंबा रास्ता तय करना है।''
पहले भी हुए हैं डीपफेक का शिकार
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विराट कोहली डीपफेक वीडियो का शिकार हुए हैं। इस साल की शुरुआत में भी AI की मदद से कुछ डिजिटल धोखेबाजों ने कोहली का एक सट्टेबाजी ऐप को बढ़ावा देने वाला एक डीपफेक वीडियो फैलाया था।
इसे भी पढ़ें: 'अगर जिद्द पर आई तो...' विनेश फोगाट करेंगी सच का खुलासा, क्या पेरिस ओलंपिक में हुई थी साजिश?
अपडेटेड 11:37 IST, August 29th 2024