Published 16:07 IST, July 27th 2024
BREAKING: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का केस करने वाली पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा
नेपाल क्रिकेट से बहुत बड़ी खबर सामने आई है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराने वाली लड़की ने बड़ा खुलासा किया है।
नेपाल क्रिकेट (Nepal Cricket) से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। नेपाल के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पीड़िता ने बड़ा खुलासा किया है। संदीप लामिछाने के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराने वाली लड़की ने कहा है कि यौन उत्पीड़न की कोई कोशिश नहीं हुई थी।
इस लड़की ने खुलासा किया है कि कुछ लोगों और संगठनों ने उस पर संदीप के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए दबाव डाला था। वो ऐसा नहीं चाहती थी।
नेपाल की मीडिया में ये बयान सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। दरअसल पिछले साल संदीप लामिछाने पर इस 17 साल की लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था, जिसके बाद संदीप पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा था। उन्हें जहां नेपाल टीम की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था तो वहीं इस मामले में काठमांडू की एक कोर्ट ने उन्हें 8 साल की सजा सुनाई थी, हालांकि संदीप ने निचली अदालत के इस फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद उन्हें वहां से बरी कर दिया गया।
आरोप को ठहरा रहे थे बेबुनियाद
बता दें कि 23 साल के संदीप लामिछाने लगातार अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोप को बेबुनियाद बता रहे थे। उन्हें बार-बार कहा कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। यहां तक उन्होंने एक पोस्ट में ये तक कह दिया था कि अगर वो किसी का नाम लेंगे तो बवाल हो जाएगा, लेकिन अब उस लड़की ने खुद संदीप के बयानों की पुष्टि की है। अब देखना होगा कि ये मामला क्या रुख लेता है। बेशक इस लड़की ने अब संदीप को बेकसूर बताया है, लेकिन संदीप को इस आरोप की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा है। उनके लिए पिछला कुछ समय नर्क जैसा गुजरा है।
नहीं मिला अमेरिका का वीजा
बता दें कि नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने अमेरिका में 2024 T20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए। यौन शोषण को लेकर चल रहे कोर्ट केस और एक बार सजा होने की वजह लामिछाने का एक बार नहीं, बल्कि दो बार अमेरिकी वीजा रिजेक्ट हुआ, लेकिन फिर वो वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप खेले थे। उन्हें वेस्टइंडीज का वीजा मिल गया था। संदीप लामिछाने IPL भी खेल चुके हैं।
Updated 16:23 IST, July 27th 2024