अपडेटेड 10 January 2024 at 15:29 IST

क्रिकेट जगत में पसरा मातम, भारत के दो खिलाड़ियों ने मैदान पर तोड़ा दम, जानें कैसे हुई मौत

मुंबई के माटुंगा के दादकर मैदान में क्रिकेट खेलते समय एक खिलाड़ी को गेंद सिर के पीछे लगी जिससे उसकी मौत हो गई। एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
मुंबई क्रिकेटर की मैदान में हुई मौत
मुंबई क्रिकेटर की मैदान में हुई मौत | Image: X

मुंबई के माटुंगा इलाके के दादकर मैदान में सोमवार को क्रिकेट खेलते समय एक खिलाड़ी के साथ बड़ा हादसा हो गया जिससे क्रिकेट जगत में मातम में हैं। 52 साल के एक क्रिकेटर की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। गेंद उनके सिर के पीछे लगी, मैदान में मौजूद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद नोएडा में एक खिलाड़ी को हार्ट अटैक पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। 

खबर से जुड़ी तीन अहम बातें...

  • मुंबई के दादकर मैदान पर हुआ बड़ा हादसा 
  • 52 साल के एक क्रिकेटर की सिर पर चोट लगने से हुई मौत 
  • फील्डिंग के दौरान सिर पर लगी गेंद और हो गई मौत

एक क्रिकेट मैच के दौरान एक 52 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मुकाबले खेलते समय पास वाली पिच पर हो रहे मैच की बॉल आकर उसके सिर पर लगी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जयेश सावला बल्लेबाज की तरफ पीठ करके फील्डिंग कर रहे थे, जब पास के दादर पारसी कॉलोनी स्पोर्टिंग क्लब मैदान से आई गेंद उनके सिर के पीछे लग गई। वे बेहोश होकर गिर पड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

एक साथ दो मुकाबले होने की वजह से हुई मौत

उस समय एक ही टूर्नामेंट के दो टी20 मैच चल रहे थे। यह टूर्नामेंट 50 साल से ऊपर के लोगों के लिए आयोजित हुआ है। टूर्नामेंट का नाम कुटची वीसा ओखल विकास लीजेंड कप है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जयेश सावला निकटवर्ती दादर पारसी कॉलोनी स्पोर्टिंग क्लब मैदान पर एक बल्लेबाज के सामने पीठ करके क्षेत्ररक्षण कर रहे थे, तभी एक गेंद उनके कान के पीछे लगी।

अस्पताल में मृत घोषित किया गया

जयेश चोट लगने पर गिर गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। एक ही मैदान पर दो मैच होना सामान्य बात है। इन मैचों के दौरान खिलाड़ियों के घायल होने की खबरें पहले भी आती रही हैं, लेकिन शायद यह पहली बार है कि कोई मौत हुई है। लायन ताराचंद अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सावला को शाम करीब 5 बजे मृत अवस्था में लाया गया था।

Advertisement

पुलिस ने कहा- कोई साजिश नहीं

पुलिस ने कहा कि उन्होंने एक आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उन्होंने शव परीक्षण का आदेश दिया है लेकिन किसी भी तरह के खेल में गड़बड़ी का शक नहीं है। बाद में शव परिवार को सौंप दिया गया। लायन ताराचंद अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि सावला को शाम करीब 5 बजे मृत अवस्था में लाया गया था। पुलिस ने कहा कि सावला एक व्यवसायी थे और उनके परिवार में पत्नी और एक बेटा है।

दूसरी मौत हुई नोएडा में 

नोएडा में एक टेक कंपनी में काम करने वाले विकास नेगी मैदान पर नॉन स्ट्राइक एंड पर थे तभी दूसरे बल्लेबाज ने चौका जड़ा तो वह उन्हें शाबासी देने पहुंचे। दोनों ने ग्लव्स पंच किए और अपने-अपने छोर की तरफ निकल लिए। इसी दौरान विकास नेगी बीच पिच पर गिर पड़े। विपक्षी टीम के खिलाड़ियों ने उनको संभाला।

Advertisement

सभी खिलाड़ी उनके पास आए और उनकी जान बचाने की कोशिश की। उनको अस्पताल लेकर जाया गया, लेकिन उससे पहले उनकी मौत हो गई। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, विकास पहले कोविड का शिकार हो चुके थे, लेकिन स्वस्थ थे। खुद को फिट रखने के लिए वह अक्सर नोएडा और दिल्ली में क्रिकेट खेलते थे।

यह भी पढ़ें- IND vs AFG: 14 महीने बाद रोहित की T20 में वापसी, पहले टी20 में ये होगी टीम इंडिया की Playing XI



 

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 10 January 2024 at 15:29 IST