Published 16:15 IST, July 24th 2024
'तुम भी देना गाली...', राहुल द्रविड़ ऐसा कहेंगे कोई सोच नहीं सकता, अभिषेक शर्मा ने सुनाया वो किस्सा
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दी गाली देने की सलाह, अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक पॉडकास्ट के दौरान किया बड़ा खुलासा।
Rahul Dravid: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (IND beat SA) को फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हराते हुए 17 सालों का सूखा खत्म किया और विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। जीत के साथ ही राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कोचिंग का कार्यकाल भी खत्म हो गया। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) ट्रॉफी लेकर राहुल द्रविड़ के पास गए और द्रविड़ ने जिस अंदाज में जश्न मनाया उसे देखकर सब हैरान रह गए।
शांतचित रहने वाले राहुल द्रविड़ किसी को गाली देने की बात कर सकते हैं ये बात सुनकर ही किसी को यकीन नहीं होगा। राहुल द्रविड़ के बारे में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने एक खुलासा किया जिसे सुनकर सारे क्रिकेट फैंस को काफी तेज झटका लगा। अभिषेक शर्मा ने एक पॉडकास्ट में कहा था कि राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से खाली देने को कहा था।
अभिषेक शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
आपको बता दें राहुल द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बन गए हैं। आईपीएल 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर बल्ले से धूम मचाने वाले अभिषेक शर्मा ने एक पॉडकास्ट में राहुल द्रविड़ से जुड़े एक किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि जब हम अंडर-19 एशिया कप में बांग्लादेश से हार गए थे, फिर उसके बाद हमने वर्ल्ड कप में उनका सामना किया तो राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में हमसे कहा था कि अगर वे गाली तुम्हें गाली देंगे तो तुम भी उन्हें गाली देना। किसी ने भी द्रविड़ से इस बयान की उम्मीद नहीं की थी। हम उस मैच के लिए काफी उत्साहित थे।
द्रविड़ का कहना था कि कोई अगर अपमानित करें या गलत व्यवहार करें , तो उसका जवाब देना, क्योंकि अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करना जरूरी है। बता दें कि अभिषेक शर्मा ने उस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ा था और फिर पांच ओवर में 11 रन देकर दो विकेट भी लिए थे। बांग्लादेश की टीम को उस मैच में 131 रन से हार का सामना करना पड़ा।
आगामी श्रीलंका दौरे के लिए अभिषेक शर्मा का नाम किसी भी स्क्वॉड में शामिल नहीं था। जिसके बाद से फैंस ने सोशल मीडिया पर हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर को ट्रोल करना शुरु कर दिया।
ये भी पढ़ें- सुबह 4 बजे, 19वीं मंजिल की बालकनी...आत्महत्या करना चाहते थे मोहम्मद शमी; जानिए 'डरावनी रात' का सच | Republic Bharat
Updated 16:15 IST, July 24th 2024