पब्लिश्ड 07:22 IST, December 8th 2024
ट्रेविस हेड ने ऐसा क्या कहा जिससे आगबबूला हुए मोहम्मद सिराज? बवाल की असली वजह आई सामने
India vs Australia: ट्रेविस हेड से भिड़ने वाले मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए।
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ट्रेविस हेड ने शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते 140 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। मैदान पर दोनों के बीच जुबानी जंग भी देखने को मिली। दिन का खेल खत्म होने के बाद जब हेड से इस बवाल के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ट्रेविस हेड ने कहा कि मुझे लगता है कि जिस तरह से मैंने बल्लेबाजी की, मुझे बेहतर प्रतिक्रिया पसंद आती। मैंने उनसे बस इतना ही कहा कि ये बहुत अच्छी गेंद थी, लेकिन लगता है उन्हें ये बात समझ नहीं आई और वो आक्रामक हो गए और मुझे कुछ कहने लगे।
सिराज पर भड़के ट्रेविस हेड
क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच नोकझोंक तो होती रहती है, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि जब कोई बल्लेबाज शतक जड़े और फिर भी विरोधी खिलाड़ी उन्हें कुछ अपशब्द कहे। सिराज ने हेड को आउट कर उन्हें गुस्से में आंख दिखाई और इशारे में उन्हें ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने को कहा। ट्रेविस हेड को ये रिएक्शन अच्छा नहीं लगा।
ट्रेविस हेड ने कहा, ''मैंने सिराज से कहा कि अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने मुझे ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा किया। जिस तरह से उन्होंने रिएक्शन दिया उससे थोड़ा निराश हूं। अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं और इस तरह से वे खुद को प्रस्तुत करना चाहते हैं तो ठीक है।
मोहम्मद सिराज ने झटके 4 विकेट
ट्रेविस हेड से भिड़ने वाले मोहम्मद सिराज ने एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन अच्छी गेंदबाजी की। दाएं हाथ के गेंदबाज ने 24 ओवर में 98 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जब उन्होंने हेड को आउट कर उन्हें ड्रेसिंग रूम जाने का इशारा किया तो एडिलेड में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके खिलाफ जोरदार हूटिंग की।
एडिलेड टेस्ट में अब तक क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में चल रहे डे नाइट टेस्ट में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा एंड कंपनी 180 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 337 रन खड़ा किया और 157 रनों की लीड हासिल की। दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और उन्होंने 128 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए। एडिलेड टेस्ट में कंगारुओं ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत को ये मैच जीतने के लिए चमत्कार करना होगा। क्रीज पर ऋषभ पंत 28 और नीतीश रेड्डी 15 रन बनाकर डटे हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: 'इलाज कितना भी लंबा क्यों न चले खर्च करेंगे, लेकिन...', विनोद कांबली की मदद के लिए कपिल देव की शर्त
अपडेटेड 07:22 IST, December 8th 2024