Published 06:50 IST, September 12th 2024
AUS vs ENG: ट्रेविस हेड की तूफान में उड़े अंग्रेज, सूर्या को पीछे छोड़ बना दिया T20 का बड़ा रिकॉर्ड
Australia vs England T20: साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया। ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों पर 59 रन बनाए।
AUS vs ENG T20: स्कॉटलैंड को 3-0 से पटखनी देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड में भी जीत से शुरुआत की है। बुधवार को साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रनों से हरा दिया ( Australia beat England in 1st T20)। कंगारुओं ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 179 रन लगाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की युवा टीम 151 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की T20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस मैच में भी जलवा दिखाया और तूफानी पारी खेलकर इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। हेड ने 256.52 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 23 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल है। इस ताबड़तोड़ पारी के साथ ही ट्रेविस हेड ने T20I में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
ट्रेविस हेड के नाम बड़ा रिकॉर्ड
ट्रेविस हेड इस साल की शुरुआत से ही T20 क्रिकेट में गेंदबाजों के लिए काल साबित हुए हैं। आईपीएल 2024 में भी उन्होंने अपने बल्ले से कमाल किया था और सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत बदली थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20 मैच में 256.52 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाने वाले हेड ने भारत के सूर्यकुमार यादव और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है।
2024 में T20I में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट
दरअसल, ट्रेविस हेड 2024 में T20 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस साल वो अभी तक 181.36 की स्ट्राइक रेट से खेले हैं। इस मामले में उनसे आगे कोई नहीं है। वहीं बात करें एक साल में टी20 में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट की तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने साल 2019 में 182.12 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी।
एक साल में सबसे ज्यादा टी20 स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)
182.12 - आंद्रे रसेल (2019)
181.36 - ट्रेविस हेड (2024)
177.09 - ल्यूक रोन्ची (2017)
175.99 - सूर्यकुमार यादव (2022)
174.93 - फिन एलन (2021)
174.67 - क्रिस गेल (2011)
172.71 - ऋषभ पंत (2018)
172.21 - हेनरिक क्लासेन (2023)
AUS vs ENG Highlights: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, पहला T20
साउथेम्प्टन में खेले गए पहले T20 मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट की ओपनिंग जोड़ी ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए पहले छह ओवरों में 86 रन बना दिए। हेड ने 59 और शॉर्ट ने 41 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 179 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से लिविंग लिविंगस्टोन को छोड़कर बाकी कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। लिविंग स्टोन ने 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने सबसे अधिक 3 विकेट, जबकि स्पिनर एडम जम्पा और हेजलवुड ने 2-2 विकेट चटकाए। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 13 सितंबर को कार्डिफ में खेला जाएगा।
Updated 06:50 IST, September 12th 2024