sb.scorecardresearch

Published 12:42 IST, December 14th 2024

तीसरे टेस्ट के बाद ये स्टार खिलाड़ी लेगा संन्यास, पहले दिन मिला गार्ड ऑफ ऑनर, बनाया स्पेशल रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच हैमिल्टन में सीरीज का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है। पहले दिन टिम साउदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
tim southee gets guards of honour by england team in his farewell test
टिम साउदी को आखिरी टेस्ट में मिला गार्ड ऑफ ऑनर | Image: X

Tim Southee Retirement: दुनियाभर की कई टीमें इस वक्त टेस्ट क्रिकेट खेल रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है, वहीं इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला कर रही है। हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में चल रहा ये मैच न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज टिम साउदी का आखिरी टेस्ट है। पहले दिन जब वो मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे तो इंग्लैंड टीम ने उन्हें 'गार्ड ऑफ ऑनर' देकर सम्मानित किया।

टिम साउदी ने हाल ही में भारत के खिलाफ मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के बाद ये ऐलान किया था कि वो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि, उन्होंने ये भी इच्छा जाहिर की थी कि अगर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालिफाई करती है तो वो ये महामुकाबला खेलना चाहेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ चल रही सीरीज में शुरुआती दो मैच हारने के बाद कीवी टीम WTC फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

टिम साउदी को मिला 'गार्ड ऑफ ऑनर'

हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड टीम ने टिम साउदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेल रहे साउदी जब ग्राउंड पर उतरे तो उनकी गोद में बेटी दिखीं और उन्होंने टीम को लीड लिया। बता दें कि साउदी न्यूजीलैंड के कप्तान भी रह चुके हैं।

टिम साउदी का क्रिकेट करियर

टिम साउदी के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए अभी तक 106 मैच खेले हैं। 30.21 की औसत से उन्होंने 389 विकेट अपने नाम किए हैं। अपने देश के लिए वो पूर्व महान तेज गेंदबाज सर रिचर्ड हेडली (431) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गेंद के साथ-साथ साउदी ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है और इस फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। 16 साल के टेस्ट करियर में उन्होंने 15 बार 'फाइव विकेट हॉल' लिया है।

इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टेस्ट

अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे टिम साउदी ने हैमिल्टन में खेले जा रहे मैच की पहली पारी में 10 गेंदों पर 23 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 98वां छक्का जड़कर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल की बराबरी कर ली। टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में साउदी चौथे नंबर पर हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले दिन न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 315 रन बना लिए हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिस्बेन में बारिश ने बढ़ाई टेंशन! ड्रॉ हुआ तीसरा टेस्ट तो WTC फाइनल नहीं खेल पाएगी टीम इंडिया?

Updated 12:42 IST, December 14th 2024