sb.scorecardresearch

Published 16:42 IST, December 14th 2024

टिम साउदी ने टेस्ट में क्रिस गेल के छक्कों की बराबरी की

न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने शनिवार को यहां अपना 98वां छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के छक्कों की संख्या की बराबरी की और सर्वकालिक सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गये।

Follow: Google News Icon
  • share
Tim Southee equals Chris Gayle's number of sixes in Tests
Tim Southee equals Chris Gayle's number of sixes in Tests | Image: X/ ICC

न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने शनिवार को यहां अपना 98वां छक्का जड़कर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल के छक्कों की संख्या की बराबरी की और सर्वकालिक सूची में संयुक्त चौथे स्थान पर पहुंच गये।

साउदी अपना 107वां और आखिरी टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन तीन छक्के जड़ कर गेल की बराबरी की। उन्होंने इस दौरान दस गेंद में 23 रन बनाये ।

न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 315 रन बना लिये। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 110 टेस्ट मैचों में अब तक 133 छक्कों के साथ सर्वकालिक सूची में शीर्ष पर हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम है जिनके नाम 101 मैचों में 107 छक्के हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के के साथ तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें- गुलबदीन नैब पर असहमति जताने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगा

Updated 16:42 IST, December 14th 2024