sb.scorecardresearch

Published 07:52 IST, November 16th 2024

283 रन और 23 छक्के... तिलक-सैमसन ने गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां, बनाया T20I का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

India vs South Africa T20: संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Tilak Varma Sanju Samosn record breaking innings team india breaks many records
संजू सैमसन और तिलक वर्मा | Image: X

India vs South Africa 4th T20: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए T20 सीरीज को भारत ने 3-1 से जीत लिया है। शुक्रवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए रिकॉर्ड्स का अंबार लगा दिया। एक के बाद एक कई रिकॉर्ड बनते चले गए। भारत ने 20 ओवरों में 283 रनों का पहाड़ खड़ा किया जो विदेशी जमीन पर T20I में टीम इंडिया का सर्वाधिक स्कोर है। संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने इस सीरीज में अपना दूसरा शतक ठोका।

वैसे तो जोहान्सबर्ग की पिच हमेशा से गेंदबाजों के लिए काल साबित हुई है, लेकिन शुक्रवार को सूर्यकुमार यादव की टीम ने वो कारनामा किया जो इससे पहले कभी नहीं हुआ था। भारत ने स्कोरबोर्ड पर 283 रन बनाए जो T20I में इस मैदान का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले 2007 में श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 260 रन बनाए थे।

संजू-तिलक की जोड़ी ने मचाई तबाही

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए चौथे टी20 मैच में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने ना सिर्फ अपना-अपना शतक जड़ा बल्कि एक ऐतिहासिक पार्ट्नर्शिप भी की। दोनों ने मिलकर नाबाद 210 रन बनाए। किसी भी विकेट के लिए ये भारत का टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक पार्ट्नर्शिप है। ओपनर संजू सैमसन ने 56 गेंदों पर 109 रनों की शानदार पारी खेली। 194.64 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए संजू ने 6 चौके और 9 छक्के लगाए। पिछले मैच के शतकवीर तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में भी जलवा बिखेरा और 47 गेंदों पर 120 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 9 चौके और 10 छक्के जड़े।

T20I में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड

अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में हुए T20I में भारत ने 22 छक्के मारकर इतिहास रचा था। लेकिन अब एक महीने के भीतर सूर्या की टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग में खेले गए चौथे टी20 मैच में रनों की सुनामी देखने को मिली और टीम इंडिया ने पारी में 23 छक्के जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया।

संजू सैमसन ने रचा इतिहास

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन का बल्ला या तो तबाही मचाते दिखा या बिल्कुल खामोश रहा। पहले मैच में शतक जड़ने के बाद संजू दूसरे और तीसरे मुकाबले में शून्य पर आउट हो गए। चौथे टी20 में उन्होंने फिर जलवा दिखाया और शानदार सेंचुरी ठोकी। इसके साथ ही संजू सैमसन ने वो कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले टी20 इंटरनेशनल इतिहास में कभी नहीं हुआ था। संजू एक कैलेंडर ईयर में 3 T20I शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने थामा जूनियर हिटमैन का हाथ, दूसरी बार बने पिता, क्या अब खेलेंगे पर्थ टेस्ट?

Updated 07:52 IST, November 16th 2024