sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 08:21 IST, January 26th 2025

गणतंत्र दिवस से पहले अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटे तिलक वर्मा, आर्चर को तो कहीं का नहीं छोड़ा!

India vs England: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शनिवार को तिलक वर्मा नाम का ऐसा तूफान आया जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को तहस-नहस कर भारत को शानदार जीत दिलाई।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Tilak varma breath taking inning against england blast at jofra archer
तिलक वर्मा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को खूब धोया | Image: BCCI

India vs England 2nd T20I: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शनिवार को तिलक वर्मा नाम का ऐसा तूफान आया जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों को तहस-नहस कर भारत को शानदार जीत दिलाई। आखिरी ओवर तक सांस को रोक देने वाले मैच को टीम इंडिया ने दो विकेट से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली। आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस का उत्साह है, लेकिन 76वें रिपब्लिक डे से एक दिन पहले तिलक वर्मा ने जिस अंदाज में अंग्रेजों की बखिया उधेड़ी उसने करोड़ों भारतीय फैंस का दिल बाग-बाग कर दिया।

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में टीम इंडिया तेजी से रन तो बना रही थी, लेकिन एक के बाद एक विकेट गिरते जा रहे थे। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना जारी रखा और उन्होंने इंग्लैंड के सबसे धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिमांड पर लिया।

तिलक वर्मा ने जोफ्रा आर्चर को खूब धोया

5वें ओवर में भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर टूट पड़े। इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौका जड़ा। आर्चर के इस ओवर से कुल 17 रन आए। इसके बाद जब दूसरे छोर से बल्लेबाज आउट हो रहे थे तब तिलक सूझबूझ से बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 16वें ओवर में एक बार फिर सामने जोफ्रा आर्चर को देखकर उनके सब्र का बांध टूटा और उन्होंने अंग्रेजों के धागे खोल दिए। इस ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा और कुल 19 रन बटोर दिए।

आर्चर ने 4 ओवर में लुटाए 60 रन

चेन्नई में भारत के खिलाफ हुए टी20 मैच को जोफ्रा आर्चर जल्द से जल्द भूलना चाहेंगे। इंग्लैंड को जिस गेंदबाज पर सबसे ज्यादा नाज था, उसी को तिलक वर्मा और भारतीय बल्लेबाज ने 'बर्बाद' कर दिया। आर्चर ने अपने 4 ओवर में 15 की इकॉनमी से मार खाते हुए 60 रन दिए। बता दें कि आर्चर ने अपने T20I करियर में इससे ज्यादा रन कभी नहीं लुटाए थे।

Image
तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर 72 नाबाद रन बनाए PC: बीसीसीआई

तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर 72 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई। इस दौरान बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज ने 5 छक्के और 4 चौके जड़े। इन 5 में से 4 छक्के उन्होंने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर जड़े। 

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd T20I: तिलक वर्मा के शानदार अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

अपडेटेड 08:21 IST, January 26th 2025