sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 19:15 IST, July 27th 2024

गौतम गंभीर कोच, मतलब इस खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू तय! इस सीरीज में होगी सरप्राइज एंट्री

टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है, जहां वो वाइट बॉल सीरीज खेलने वाली है, लेकिन खबरें हैं कि गंभीर की कोचिंग में एक खिलाड़ी का टेस्ट डेब्यू हो सकता है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
this player can do test debut in gautam gambhir coaching
गौतम गंभीर की कोचिंग में ये खिलाड़ी कर सकता है टेस्ट डेब्यू | Image: BCCI
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की एंट्री को एक नए युग का आरंभ माना जा रहा है। गंभीर (Gambhir) हाल ही में भारतीय टीम (Indian Team) के नए हेड कोच बने हैं। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया (Team India) पहली सीरीज खेलने के लिए भी तैयार है। 

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत (India) श्रीलंका में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज खेलने वाला है। पहले T20 सीरीज खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज होगी, लेकिन हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जिसका गंभीर की कोचिंग में टेस्ट डेब्यू तय माना जा रहा है। ऐसा क्यों और ये खिलाड़ी कौन, आइए पूरी जानकारी बताते हैं। 

इस खिलाड़ी का हो सकता है टेस्ट डेब्यू

दरअसल हम बात कर रहे हैं भारत के युवा स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की, जिनके इन दिनों टेस्ट डेब्यू के दावे किए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने जाने की संभावना है।

अर्शदीप की तरफ झुकाव क्यों?

भारत के लिए अब तक सिर्फ वाइट बॉल क्रिकेट खेले अर्शदीप सिंह को रेड बॉल क्रिकेट खिलाने की चर्चा क्यों हो रही है। ये बताते हैं। दरअसल गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल रहे हैं और ऐसा होना ही था, क्योंकि गंभीर ने पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के आगे शर्तें रखीं थी कि वो अपने हिसाब से टीम को चलाएंगे। चाहे टीम सिलेक्शन हो या मैनेजमेंट की बात और अब ऐसा दिखने भी लगा है। हार्दिक पांड्या को हटाकर सूर्यकुमार यादव को T20 का स्थाई कप्तान बना दिया गया है। इसी कड़ी में चर्चा है कि गंभीर अर्शदीप को टेस्ट खिलाने चाहते हैं। 

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर फोकस

दरअसल अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल होने वाला है और इसके ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया तैयारी कर रही है। टीम सिलेक्शन को लेकर भी अभी से प्लानिंग शुरू कर दी गई है और सामने आया है कि गंभीर और BCCI भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को रखना चाहते हैं और इस वक्त बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के लिए अर्शदीप सिंह से अच्छा विकल्प भला और कौन होगा। 2024 T20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की तरफ झुकाव देखा जा रहा है, क्योंकि वो कमाल के गेंदबाज हैं। 

25 साल के अर्शदीप सिंह ने अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ T20 और वनडे फॉर्मेट ही खेला और इसमें उन्होंने धमाल मचाया है, लेकिन अब अर्शदीप का टेस्ट खेलने का सपना भी पूरा हो सकता है। अर्शदीप कई बार कह चुके हैं कि टेस्ट खेलना भी उनका सपना है। उनके पिता दर्शन सिंह ने भी एक बार कहा था कि उनका बेटा टेस्ट खेलना चाहता है। 2024 T20 वर्ल्ड कप औप पिछले प्रदर्शन को देखते हुए अर्शदीप बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम की पहली पसंद हो सकते हैं। अर्शदीप के पास नई गेंद के साथ स्विंग और पुरानी बॉल के साथ रिवर्स स्विंग कराने की जबरदस्त काबिलियत है। ऐसे में उन्हें ईनाम मिल सकता है।

जानकारी के मुताबिक भारतीय चयनकर्ता बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) में भी इंटरस्टेड हैं।

ये भी पढ़ें- BREAKING: नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का केस करने वाली पीड़िता ने किया बड़ा खुलासा

18:52 IST, July 27th 2024