Published 16:52 IST, November 5th 2024
11 भाई, 6 बहनें... बाप रे! इस पाकिस्तानी खिलाड़ी का परिवार टीम से भी बड़ा, खुलासे से मची खलबली
पाकिस्तान क्रिकेट में मची उथल-पुथल के बीच अब एक और बड़ा धमाका हुआ है। पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के परिवार को लेकर ऐसा खुलासा हुआ है, जिसने खलबली मचा दी है।
Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) में इस वक्त उथल-पुथल मची हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में जीत का स्वाद का चखने के बाद भी पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) में कड़वाहट कम नहीं हो रही है। बर्खास्तगी और इस्तीफों का दौर बदस्तूर जारी है।
पाकिस्तान (Pakistan) के वनडे और T20 हेड कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) ने कुछ दिन पहले अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले बाबर आजम (Babar Azam) ने वाइट बॉल क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी थी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ हालिया 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाबर आजम (Babar Azam) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) समेत कई बड़े खिलाड़ियों को बाहर कर दिया था।
पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) दौरे पर है और अपने नए कप्तान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की अगुवाई में वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) के एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है, जिसने क्रिकेट की दुनिया में खलबली मचा दी है।
इस पाक खिलाड़ी का परिवार क्रिकेट टीम से भी बड़ा
दरअसल हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान (Pakistan) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) की, जो ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) का हिस्सा हैं। इंग्लैंड (England) के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) की वनडे टीम में जगह बनाई है। 29 साल की उम्र में पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के परिवार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक उनका परिवार एक क्रिकेट टीम से भी बड़ा है। कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के 11 भाई और 6 बहनें हैं।
वसीम अकरम ने किया खुलासा
अब तक किसी की कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के बड़े परिवार पर नजर गई थी, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ पहले वनडे के दौरान ऑन एयर बड़ा खुलासा कर दिया, हालांकि इसको लेकर वसीम अकरम (Wasim Akram) विवाद में भी आ गए हैं। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सोमवार को मेलबर्न में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (PAK v AUS) के बीच पहले वनडे मैच के दौरान कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) और उनके परिवार का जिक्र किया। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा
कामरान गुलाम एक बड़े परिवार से आते हैं। वो 12 भाइयों और 4 बहनों में से 11वें हैं।
वसीम अकरम (Wasim Akram) की इस बात पर दूसरे कमेंटेटर मजाक उड़ाने लगे।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा-
16 बच्चे। वाह! उम्र का कितना अंतर है। ये दिलचस्प है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने मजाक-मजाक में पाकिस्तान सिलेक्शन कमेटी का नाम लिया। वसीम अकरम (Wasim Akram) की बात की पुष्टि करने के लिए हमने इंटरनेट पर रिसर्च किया और पाया कि कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) वाकई बड़े परिवार से आते हैं। गुलाम (Ghulam) का जन्म खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़े परिवार में हुआ था, लेकिन वसीम अकरम (Wasim Akram) का आंकड़ा गलत निकला। उनके 16 नहीं, बल्कि 17 भाई बहन हैं। कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) के 11 भाई और 6 बहनें हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) वैसे तो काफी लंबे से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें पाकिस्तान (Pakistan) के लिए इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका अक्टूबर 2024 में मिला। गुलाम को बाबर आजम की जगह पाकिस्तान (Pakistan )की टेस्ट टीम में शामिल किया गया और उन्होंने मौके पर चौका जड़ा। कामरान गुलाम (Kamran Ghulam) ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। गुलाम (Ghulam) के इस प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अब वनडे टीम में भी जगह मिली है।
ये भी पढ़ें- कोहली की गोद में मस्ती कर रहे अकाय-वामिका, पति विराट के जन्मदिन पर अनुष्का ने शेयर किया अनदेखा PHOTO
Updated 16:54 IST, November 5th 2024