पब्लिश्ड 15:55 IST, August 30th 2024
ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया? विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कह दिया दो टूक
भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दो टूक बयान दिया है।
क्रिकेट (Cricket) के बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंटों में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर काफी कंफ्यूजन चल रहा है। अगले साल होने वाले ICC के इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को मिली है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इसमें हिस्सा लेगी या नहीं, सवाल ये है।
वैसे तो ज्यादा चांस टीम इंडिया के पाकिस्तान न जाने के हैं, क्योंकि ये मुद्दा सिर्फ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नहीं, बल्कि भारत सरकार (Indian Government) का है। इस बीच अब विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने एक सनसनीखेज बयान दे दिया है, जिसके बाद ये पक्का माना जा रहा है कि टीम इंडिया 2025 ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी।
'पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर बीत चुका'
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शुक्रवार, 30 अगस्त को दिल्ली (Delhi) में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने दो टूक कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) के साथ बातचीत का दौर बीच चुका है। एक्शन का रिएक्शन होता ही है। जहां तक जम्मू-कश्मीर का सवाल है, धारा 370 खत्म हो गई है, तो मुद्दा ये है कि हम पाकिस्तान के साथ किस तरह के रिश्ते पर विचार कर सकते हैं। मैं जो कहना चाहता हूं वह यह है कि हम निष्क्रिय नहीं हैं। चाहे घटनाएं सकारात्मक हों या नकारात्मक, हम पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे।
'पड़ोसी समस्या बने हुए हैं'
वहीं इस मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पड़ोसियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि पड़ोसी समस्या बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पड़ोसी हमेशा एक पहेली बने रहते हैं।
उन्होंने कहा-
मुझे बताएं कि ऐसा कौन सा देश है, जिसके पास पड़ोसियों के साथ चुनौतियां नहीं हैं। दुनिया के किसी भी देश की तरफ देखें तो पड़ोसी समस्या बने हुए हैं, क्योंकि पड़ोसियों के साथ संबंधों को बनाए रखना सबसे मुश्किल काम होता है। इन्हें कभी नहीं सुलझाया जा सकता। पड़ोसियों से समस्या लगातार बनी रहती है। लोग कई बार कहते हैं कि बांग्लादेश में ये हो रहा है, मालदीव में वो हो रहा है। मैं कहता हूं कि उन्हें पूरी दुनिया में देखना चाहिए। ऐसे कौन से देश हैं, जिनकी अपने पड़ोसी देशों के साथ चुनौतियां नहीं हैं। मुझे लगता है कि पड़ोसियों की ये फितरत होती है कि उनके साथ रिश्ते हमेशा एक जैसे नहीं रहते।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले BCCI सचिव जय शाह को ICC ने अपना अगला चेयरमैन चुना है। वो निर्विरोध चुने गए हैं। जय शाह 1 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ICC के चेयरमैन का पदभार संभालेंगे और अब ये माना जा रहा है कि जय शाह कभी भी भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे।
अपडेटेड 16:29 IST, August 30th 2024