sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:04 IST, January 18th 2025

Champions Trophy Team India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन उपकप्तान, शमी की वापसी, देखें स्क्वॉड

India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Team India
Team India | Image: AP Photo

India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार को कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की। 

15 सदस्यीय स्कॉड में ज्यादातर वही चेहरे हैं जो 2023 में हुए 50-ओवर वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है।

किन चेहरों की हुई अनदेखी

चैपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए भारतीय स्क्वॉड में रोहित शर्मा को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसी के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी घातक गेंदबाजी से कंगारुओं को पानी पिलाने वाले मोहम्मद सिराज को भी इस टूर्नामेंट से बाहर रखा गया है। सिराज के साथ-साथ संजू सैमसन की भी चैंपियंस ट्रॉफी से अनदेखी हुई है।

बुमराह की हुई वापसी

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के धाकड़ और दमदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी देखने को मिलेगी। बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे लेकिन वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शायद ही खेलते दिखें। क्योंकि उनकी फिटनेस का मैनेजमेंट पूरा ध्यान रख रहा है। बुमराह के साथ गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की वनडे फॉर्मेट में वापसी देखने को मिलेगी। शमी को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कर 2023 में खेलते हुे देखा गया था।

Jasprit Bumrah : X

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (VC), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा

ये भी पढें- Champions Trophy 2025: यशस्वी-अर्शदीप की एंट्री, सिराज की छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

अपडेटेड 16:25 IST, January 18th 2025