sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 06:58 IST, July 23rd 2024

IND vs SL: गौतम गंभीर के आते ही बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड, श्रीलंका में टीम इंडिया करेगी बड़ा कारनामा

India Tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट में अब गौतम गंभीर युग की शुरुआत हो रही है। वनडे में भारत इतिहास रचने से एक कदम दूर है।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
team india set to create history under gautam gambhir
गौतम गंभीर के साथ श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया | Image: icc

India vs Sri Lanka Series: भारतीय क्रिकेट में अब गौतम गंभीर युग की शुरुआत होने जा रही है। टीम इंडिया टी20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका के कदम रख चुकी है। सोमवार को 'मेन इन ब्लू' गंभीर के साथ श्रीलंका पहुंची। 27 जुलाई से टी20 शृंखला का आगाज होगा और इसके बाद इतने ही एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।

श्रीलंका एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। पिछले एक दशक में तो भारत ने पड़ोसी देश पर दबदबा कायम किया है। इस सीरीज के साथ ही बतौर हेड कोच गौतम गंभीर के सफर की शुरुआत हो रही है। वनडे सीरीज में दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नजर आएंगे जिनका रिकॉर्ड देख श्रीलंकन टीम अभी से कांप रही होगी। उम्मीद है कि ये दोनों बल्लेबाज एकदिवसीय सीरीज में सेंचुरी ठोकेंगे, लेकिन अगर रोहित-विराट ये नहीं भी करते हैं फिर भी शतक लगना तो पक्का है।

टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव

टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव हुए हैं। राहुल द्रविड़ की जगह अब गौतम गंभीर हेड कोच बन गए हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का फैसला किया है। टी20 में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी मिली है, जबकि युवा शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ये सब तो हुई बदलाव की बात, अब रिकॉर्ड की बात करते हैं।  

श्रीलंका में भारत लगाएगा 'शतक'

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक 168 वनडे मैच खेले गए हैं। इन मैचों में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। श्रीलंका को सिर्फ 57 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है। वहीं भारतीय टीम ने 99 मैच अपने नाम किए हैं। गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया श्रीलंका की धरती पर इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। जी हां, 3 मैचों की वनडे शृंखला में एक मैच जीतते ही भारत पड़ोसी देश के खिलाफ इस फॉर्मेट में 100 जीत दर्ज कर लेगा। इसके साथ ही भारत किसी एक टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 100 जीत दर्ज करने वाला पहला देश बन जाएगा।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।  

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

इसे भी पढ़ें: टीम इंडिया में गौतम गंभीर के 2 करीबी की एंट्री, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी, एक नाम तो कर देगा हैरान

अपडेटेड 06:58 IST, July 23rd 2024