sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:10 IST, August 2nd 2024

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर क्यों खेल रही टीम इंडिया? जान लीजिए वजह

रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ पहला वनडे मैच खेल रही है और सभी भारतीय खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
team india is wearing black armbands in first odi against sri lanka
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में काली पट्टी बांधकर खेल रही टीम इंडिया | Image: AP

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) आज श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला वनडे (ODI) मैच खेल रही है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में बाजू पर काली पट्टी (Black Armbands) बांधकर खेल रही है। 

कोलंबो में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) ब्लैक आर्मबैंड (Black Armband) पहनकर क्यों खेल रही है? हर कोई इसकी वजह जानना चाहता है तो आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ की याद में टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर खेल रही है, जिनका बुधवार को निधन हो गया था।

Image
ब्लैक आर्मबैंड के साथ खेल रही टीम इंडिया

अंशुमन गायकवाड़ (Anshuman Gaikwad Death) ने बुधवार को 71 साल की उम्र में आखिरी सांस ली थी। वो लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। अंशुमान गायकवाड़ की हालत देख 1983 वर्ल्ड वप विजेता भारतीय टीम के कप्तान कप‍िल देव (Kapil Dev) उनकी मदद के लिए आगे आए थे। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी इस पूर्व भारतीय खिलाड़ी और कोच के इलाज के लिए एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था। उनका इंग्लैंड के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और वहीं उन्होंने दम तोड़ा। 

मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 230 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। श्रीलंका की ओर से पथुम निसंका (Pathum Nisanka) और दुनिथ वेलालागे (Dunith Wellalage) ने अर्धशतक जड़े हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) को शुरुआत तो अच्छी नहीं मिली, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। टॉप ऑर्डर में सिर्फ पथुम निसंका ने रन बनाए। इस सलामी बल्लेबाज ने 75 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जबकि दुनिथ वेलालागे 65 गेंदों पर 66 रन बनाकर नाबाद रहे। 

ये भी पढ़ें- BREAKING: पेरिस ओलंपिक से बड़ी खबर, भारत के लिए आएगा चौथा मेडल; मनु भाकर इतिहास रचने से एक कदम दूर

अपडेटेड 18:10 IST, August 2nd 2024