sb.scorecardresearch

Published 13:42 IST, December 17th 2024

ब्रिस्बेन में गजब ड्रामा! 9 विकेट के बाद बुमराह-आकाश ने कैसे बचाया फॉलो-ऑन? ड्रेसिंग रूम में जश्न

India vs Australia: 9 विकेट गिरने के बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आक्रामक रवैया अपनाकर फॉलो-ऑन बचा लिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
team India avoid the follow on in dramatic style
team India avoid the follow on in dramatic style | Image: BCCI

India vs Australia , Brisbane Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा टेस्ट अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। तीसरे दिन तक टीम इंडिया मैच में पीछे थी, लेकिन चौथे दिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के अर्धशतक की बदौलत भारत ने मुकाबले में वापसी की। जडेजा के आउट होने के बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया फॉलो-ऑन नहीं बचा पाएगी, लेकिन 9 विकेट गिरने के बाद आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आक्रामक रवैया अपनाकर फॉलो-ऑन बचा लिया। जैसे ही भारत ने 246 रन बना लिए, ड्रेसिंग रूम में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर जश्न मनाते दिखे। 

भारत ने कैसे बचाया फॉलो-ऑन?

जब तक रवींद्र जडेजा खेल रहे थे तब तक भारतीय फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया 246 रन बनाकर कम से कम फॉलो-ऑन तो बचा लेगी, लेकिन 77 के निजी स्कोर पर वो पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए और ऐसा लगा कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में इज्जत भी नहीं बचा पाएगी। लेकिन असली ड्रामा तो इसके बाद हुआ। जब जडेजा आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 213 था। फॉलो-ऑन बचाने के लिए अभी भी 33 रनों की दरकार थी। मैदान पर थी टीम इंडिया की आखिरी जोड़ी, जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप। दोनों ने मोर्चा संभाला और अटैकिंग शॉट खेलकर कंगारुओं के होश उड़ा दिए। बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को जोरदार छक्का मारा और उसके थोड़ी देर बार आकाश दीप ने चौका लगाकर भारत की लाज बचा ली।

ड्रेसिंग रूम में ऐसा था रिएक्शन

जैसे ही आकाश दीप ने चौका जड़कर फॉलो-ऑन बचाया कैमरे का फोकस टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम की तरफ गया। अब तक जो चेहरे टेंशन में दिखाई दे रहे थे वो अचानक खुश दिखे। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने एक दूसरे को गले लगाया और राहत की सांस ली। ड्रेसिंग रूम में मौजूद सभी खिलाड़ियों ने आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह के लिए ताली बजाई।

ड्रॉ की तरफ बढ़ा ब्रिस्बेन टेस्ट

भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी भी मजबूत स्थिति में है, लेकिन बारिश के कारण ये खेल अब ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। अगर टीम इंडिया फॉलो-ऑन नहीं बचा पाती तो मुश्किल हो सकती थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने अभी तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना लिए हैं। 
 

Updated 15:43 IST, December 17th 2024