पब्लिश्ड 15:25 IST, November 1st 2024
BREAKING: जडेजा के पंजे में फंसे कीवी बल्लेबाज, भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर किया ढेर
मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रन पर ढेर कर दिया है।
IND v NZ: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत (India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 235 रन पर ऑलआउट कर दिया है।
मुंबई ( Mumbai ) के वानखेडे़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार को जडेजा (Jadeja) ने फिरकी का ऐसा जादू दिखाया है कि कीवी बल्लेबाजों को अपने पंजे में फंसाया है। जडेजा के 5 विकेटों की बदौलत भारतीय टीम (Indian Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहली पारी में 235 रन के स्कोर पर ढेर किया है।
जडेजा (Jadeja) के अलावा युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने भी कमाल की गेंदबाजी की। सुंदर (Sundar) ने एक बार फिर गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। सुंदर (Sundar) ने 4 विकेट चटकाए। जडेजा (Jadeja) और सुंदर (Sundar) ने मिलकर 9 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड (New Zealand) की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
आगामी बिजी शेड्यूल को देखते हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah ) को रेस्ट दिया गया है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है।
तीन स्पिनर खिला रही टीम इंडिया
चूंकि वानखेड़े की पिच को स्पिनरों के लिए मददगार बताया गया था, इसलिए टीम मैनेजमेंट 3 स्पिनरों के साथ उतरा है। जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के अलावा अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टीम में शामिल हैं, लेकिन पहली पारी में अश्विन को कोई सफलता नहीं मिली। पिछले मैच की तरह ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में भी भारत को शुरुआती विकेट दिलाए और फिर जडेजा ने मोर्चा संभाला और न्यूजीलैंड के विकेटों की झड़ी लगा दी।
न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में डैरिल मिचेल ने सर्वाधिक 82 रन बनाए, जबकि विल यंग ने 71 और कप्तान टॉम लैथम ने 28 रन का योगदान दिया।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 3 साल बाद खोला बड़ा राज
Updated 16:15 IST, November 1st 2024