Published 21:39 IST, June 30th 2024
स्वैग से होगा इंडियन टीम का स्वागत, कीजिए विजय जुलूस की तैयारी, इस दिन लौटेगी टीम इंडिया अपने घर
टीम इंडिया की जीत से पूरा भारत खुशी से झूम रहा है। इंडिया की जीत से हर ओर जश्न का माहौल है, साथ ही फैंस बेसब्री से अपनी भारतीय क्रिकेट टीम का इंतजार कर रहे हैं।
Advertisement
T20 World Cup: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जब 29 जून 2024 को जब टी20 विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की तो ऐसा लगा मानों सालों से जिसकी दुआ कर रहे थे वो मुराद पूरी हो गई। 2007 में टीम इंडिया ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती थी। उसके 17 साल बाद टीम इंडिया ने दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया।
टीम इंडिया की जीत से पूरा भारत खुशी से सराबोर नजर आ रहा है। हर तरफ टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया जा रहा। साथ ही साथ फैंस बेसब्री से अपनी भारतीय टीम का इंतजार कर रहे हैं जिन्होंने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। रोहित शर्मा एंड कंपनी इस समय वेस्टइंडीज में है। कब होगी टीम इंडिया की स्वदेश वापसी आइए जानते हैं-
टीम इंडिया की कब होगी स्वदेश वापसी?
विश्व कप के फाइनल में मिली इस जीत के बाद देशवासियों में खुशी का माहौल है। ऐसे में अब हर किसी को टीम इंडिया के अपने देश यानी भारत आने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम 3 जुलाई 2024 तक भारत पहुंच सकती है। आज यानी 30 जून को टीम इंडिया बारबडोस में ही है क्योंकि 30 जून का दिन टी20 विश्व कप के लिए लिए रिजर्व डे के तौर पर रखा गया था। सोमवार यानी 1 जुलाई को टीम इंडिया 11 बजे बारबडोस से न्यूयॉर्क के लिए रवान होगी। फिर मंगलवार 2 जुलाई को न्यूयॉर्क से दुबई पहुंचेगी और फिर वहां से बुधवार यानी 3 जुलाई तक भारत आएगी।
कोहली-रोहित ने टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास
हालांकि अभी तक भारतीय टीम की वापसी का कोई शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है लेकिन भारत में टीम की वापसी की तैयारियां पूरे जोरों शोरों पर हैं। फाइनल मुकाबले में जीत के बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ भारत वापसी करेगी तो रोहित और विराट को शानदार टी20 पारी खेलने के लिए सम्मान दिया जा सकता है। रोहित शर्मा ने कहा कि वह टेस्ट और वनडे में भारत के लिए खेलना जारी रखेंगे, लेकिन सबसे छोटे फॉर्मेंट यानी टी20 क्रिकेट से पीछे हट रहे हैं। रोहित से पहले विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें- कोहली-हार्दिक-बुमराह सहित टीम इंडिया के ये खिलाड़ी बनें T20 World Cup के हीरो | Republic Bharat
21:39 IST, June 30th 2024