Published 17:39 IST, July 2nd 2024
रोहित शर्मा ने T20 वर्ल्ड चैंपियन बन क्यों खाई बारबाडोस पिच की मिट्टी? सुनकर आपको भी होगा गर्व
रोहित के बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने की तस्वीर देख फैंस काफी खुश तो हुए, लेकिन हिटमैन ने ये मिट्टी क्यों खाई। इस मोमेंट के बारे में रोहित शर्मा ने खुलासा किया।
Rohit Sharma Lift T20 World Cup Trophy: टीम इंडिया ने जब 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती तो कप्तान रोहित शर्मा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रोहित शर्मा खुशी मनाने की जगह पिच पर गिर कर रोने लगे। रोहित शर्मा के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। जीत के जश्न के बाद रोहित को बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाते देखा गया।
पिच की मिट्टी का स्वाद चखने के बाद से रोहित ने टीम इंडिया पर झंडा भी पिच पर गाड़ दिया। रोहित के बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने की तस्वीर देख फैंस काफी खुश तो हुए, लेकिन हिटमैन ने ये मिट्टी क्यों खाई। इस मोमेंट को लेकर ये कयास लगाया गया कि टेनिस लीजेंड नोवाक डिकोविच ने ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद विंबलडन की घास खाई थी, लेकिन रोहित ने अब बारबाडोस की पिच की मिट्टी खाने को लेकर बड़ा खुलासा किया।
रोहित शर्मा ने किया खुलासा
बारबाडोस पिच की मिट्टी खाने को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके पीछे की वह बताई। बीसीसीआई ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा भारत के चैंपियन बनने के बाद अपने मन की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित कहते हैं कि देखिए, वे चीजें वास्तव में हैं, मुझे नहीं लगता कि मैं उनका वर्णन कर सकता हूं क्योंकि ये कुछ भी स्क्रिप्टेड नहीं था। यह सब था, आप जानते हैं, जो कुछ भी सहज रूप से आ रहा था, मैं उस पल को महसूस कर रहा था, जब मैं पिच पर गया, क्योंकि उस पिच ने हमें ये खिताब दिया। हमने उस विशेष पिच पर खेला और हमने खेल जीता, वह खास मैदान भी मुझे अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा और इसलिए मैं उसका एक टुकड़ा अपने पास रखना चाहता था , वे पल बहुत-बहुत खास हैं और वह स्थान जहां हमारे सभी सपने सच हुए, तो इसके पीछे यही भावना थी।
ये सब एक सपने की तरह लग रहा: रोहित शर्मा
टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी मन की बात कही। रोहित ने कहा कि ये अभी भी खत्म नहीं हुआ है। रोहित ने दावा किया कि टीम के लिए यह सब एक सपने जैसा लगता है और ट्रॉफी घर पहुंचने के बाद उन्हें राहत महसूस हो रही है।
ये भी पढ़ें- ये दुख काहें खत्म नहीं होता... T20 world Cup की हार भूला नहीं पा रहे डेविड मिलर, लिखा इमोशनल पोस्ट | Republic Bharat
Updated 17:46 IST, July 2nd 2024