Published 18:05 IST, June 5th 2024
जब शुरू हुआ था T20 World Cup, तब स्कूल जाया करते थे भारत के ये स्टार क्रिकेटर; अब खुद खेल रहे
अमेरिका में 2024 T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब T20 वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तो स्टार भारतीय क्रिकेटर्स स्कूल जाया करते थे।
Advertisement
T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम एक नया अहसास कर रही है। दरअसल इस साल अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेला जा रहा है और क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार अमेरिका ICC के किसी बड़े क्रिकेट इवेंट की मेजबानी कर रहा है।
वेस्टइंडीज के साथ मिलकर अमेरिका (America) T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के नौंवे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। 8 एडिशन के बाद अमेरिका को इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का मौका मिला, लेकिन क्या आपको पता है कि इस टूर्नामेंट का इतिहास कितना पुराना है। कब से T20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इसके बारे में तो आपको बताएंगे ही, लेकिन इससे पहले आपको ये बता देते हैं कि जब T20 वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तो भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी स्कूल जाया करते थे और अब वो खुद इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेल रहे हैं।
T20 वर्ल्ड कप का इतिहास
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। पहला T20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था। एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में भारत ने फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर 2007 T20 वर्ल्ड कप जीता था। आइए अब आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के वक्त स्कूल जाया करते थे और वो अब खुद T20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं।
जब शुरू हुआ T20 WC, तब ये क्रिकेटर जाते थे स्कूल
बता दें कि T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत के वक्त ऋषभ पंत (Rishabh Pant), यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal), शुभमन गिल (Shubman Gill), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), रिंकू सिंह (Rinku Singh), संजू सैमसन (Sanju Samson), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), खलील अहमद (Khaleel Ahmed) और आवेश खान (Avesh Khan) स्कूल जाया करते थे। ये सभी खिलाड़ी 2024 T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। पंत, जायसवाल, अर्शदीप, सैमसन और कुलदीप मेन 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं तो वहीं शुभमन, रिंकू, खलील और आवेश रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद हैं। पंत इस वक्त 26 साल के हैं, लेकिन 2007 में जब T20 वर्ल्ड कप शुरू हुआ था तो वो 9 साल के थे, इसी तरह 22 साल के जायसवाल 5 साल के थे, शुभमन 7, अर्शदीप 8, रिंकू और खलील 9, आवेश 10 और सैमसन और कुलदीप 12-12 साल के थे और सभी स्कूल जाया करते थे, लेकिन ये सभी अब T20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ऋषभ पंत का ये तीसरा, अर्शदीप सिंह का दूसरा और बाकी सभी खिलाड़ियों का पहला T20 वर्ल्ड कप है। भारत अपने 2024 T20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत आज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ करने वाला है, जबकि 9 जून को उसकी पाकिस्तान से भिड़ंत होगी।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup: वेस्टइंडीज हो या अमेरिका, नेपाली फैंस का जोश नहीं पड़ा फीका; पूरी रात सड़कों पर जश्न
18:01 IST, June 5th 2024