Published 23:08 IST, July 4th 2024
'दुनिया का 8वां अजूबा जसप्रीत बुमराह', विराट कोहली ने स्टार गेंदबाज की तारीफ में पढ़ें कसीदे
Kohli On Bumrah: विराट कोहली ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज एक पीढ़ी में एक बार आता है और वो दुनिया का 8वां अजूबा हैं।
Virat Kohli on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के बाद वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद लाखों फैंस के बीच विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि बुमराह दुनिया का 8वां अजूबा हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के पीछे जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में भी उन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में मैच की बाजी पलट दी।
दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8 मैचों में 15 विकेट चटकाए। बुमराह को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' भी घोषित किया गया। गुरुवार को टीम इंडिया की विक्ट्री परेड में बुमराह की तारीफ में विराट कोहली ने बड़ी बात बोल दी।
दुनिया का 8वां अजूबा बुमराह
विराट कोहली ने होस्ट गौरव कपूर से बातचीत के दौरान कहा कि जसप्रीत बुमराह भारत के अनमोल खजाना हैं और दुनिया का 8वें अजूबा हैं। वानखेड़े स्टेडियम में जश्न के दौरान गौरव कपूर ने सवाल किया, "मैं जसप्रीत बुमराह को राष्ट्रीय खजाना घोषित करने के लिए एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की सोच रहा हूं। क्या आप इस पर साइन करेंगे?" कोहली ने बिना किसी हिचकिचाहट के जवाब दिया, ''मैं अभी इस पर हस्ताक्षर करूंगा।''
जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने आगे कहा कि मैं उस व्यक्ति का नाम लेना चाहता हूं जिसने हमें हर कठिन परिस्थिति में बार-बार इस टी20 विश्व कप में वापस लाया। ये जसप्रीत बुमराह हैं। ऐसे गेंदबाज एक पीढ़ी में एक बार ही आते हैं। हम भाग्यशाली हैं कि वो हमारे लिए खेलते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में जसप्रीत बुमराह ने पहले ओपनर रीजाइन हेंडरिक्स को एक ड्रीम गेंद डालकर क्लीन बोल्ड दिया। इसके बाद आखिरी ओवरों में जब मैच भारत से दूर जा रहा था तो उन्होंने ना सिर्फ रन गति पर लगाम लगाया बल्कि ऑलराउंडर मार्को जेन्सन की डिफेन्स को चीरते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी उन्होंने हारी हुई बाजी टीम इंडिया को जिताई थी।
इसे भी पढ़ें: बारबाडोस से 'नकली' ट्रॉफी लेकर क्यों आई टीम इंडिया, कहां है असली वर्ल्ड कप? जानें इसके पीछे की वजह
Updated 23:08 IST, July 4th 2024