अपडेटेड 30 June 2024 at 00:10 IST
BREAKING: कोहली ने टी20 फॉर्मेंट को कहा अलविदा, T20 वर्ल्ड कप फाइनल में खेली शानदार पारी
T20 World Cup 2024: विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेंट को कहा अलविदा। विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में शानदार पारी खेली।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli T20 Format Retiremet: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद किया बड़ा ऐलान। कोहली ने टी20 फॉर्मेंट को कहा अलविदा। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की।
फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के बाद से विराट कोहली ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे अब भारत के लिए टी20 फॉर्मेंट में नहीं खेलेंगे। फाइनल मैच में कोहली ने शानदार 76 रनों की पारी खेली। कोहली को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
टीम इंडिया की जीत के बाद कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया और यहीं पर कोहली ने वो ऐलान कर दिया, जिसका डर उनके फैंस जता रहे थे। कोहली ने पहले कहा कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था और वो जीत के साथ ही इसे खत्म करना चाहते थे। फिर स्टार बल्लेबाज ने ऐलान कर दिया कि ये फाइनल ही उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच भी था. कोहली ने कहा कि ये ओपन सीक्रेट था कि ये उनका आखिरी टी20 वर्ल्ड कप होगा और अब युवा पीढ़ी पर टीम को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।
विराट कोहली का टी20I करियर
विराट कोहली ने अपने टी20I करियर में कुल 125 मैच खेले। इस दौरान विराट ने 48.69 की औसत से 4188 रन बनाए। विराट ने टी20I करियर में 3056 गेंदों का सामना किया जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा टी20I में खेली गईं दूसरी सबसे ज्यादा गेंदें हैं। विराट ने टी20I करियर में कुल 38 अर्धशतक जड़े और 1 शतक भी लगाया। ये शतक 2022 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ आया था।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 June 2024 at 23:56 IST