sb.scorecardresearch

Published 20:30 IST, May 30th 2024

T20 World Cup 2024: झुग्गियों से T20 वर्ल्ड कप तक, इस देश के क्रिकेटरों ने तय किया लंबा सफर

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में एक ऐसी टीम दिखने वाली है, जिसके खिलाड़ी झुग्गियों से निकल कर आए हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Uganda cricket team
Uganda cricket team | Image: ICC

T20 World Cup 2024: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाला 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) काफी खास है। कुछ ऐसी टीमें हैं, जो पहली बार क्रिकेट के इस मेगा टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली हैं और इसी में युगांडा की टीम भी शुमार है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि युगांडा के खिलाड़ियों ने कंपाला की झुग्गियों से T20 वर्ल्ड कप तक का सफर तय किया है। दरअसल युगांडा की राजधानी कंपाला में करीब 60 फीसदी आबादी झुग्गियों में रहती है और टीम के तेज गेंदबाज जुमा मियागी उनके लिए प्रेरणास्रोत हैं।

फुटबॉल के शौकीन यहां के निवासी उनकी वजह से चाव से क्रिकेट देखते हैं और 2024 T20 वर्ल्ड कप में युगांडा क्रिकेट टीम का डेब्यू उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है। युगांडा टीम के फास्ट बॉलर मियागी कंपाला के बाहरी इलाके में नागुरू झुग्गी बस्ती में बड़े हुए। 2 साल तक युगांडा की अंडर-19 टीम के लिए खेलने के बाद अब वो 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 विश्व कप में सीनियर टीम की गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। 

पहली बार किया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई

युगांडा ने पिछले साल नवंबर में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप कप के लिए क्वालीफाई किया। अब तक 21 T20 इंटरनेशनल मैचों में 34 विकेट ले चुके मियागी झुग्गियों में बड़े हुए और अभी भी अपने परिवार के साथ वहीं रहते हैं। T20 वर्ल्ड कप में शामिल सिमोन सेसाजी और रिजर्व खिलाड़ी इनोसेंट एमवेबाजे भी झुग्गी से ही निकले हैं। उनके इलाकों में पीने का साफ पानी, सीवेज की व्यवस्था नहीं थी और ना ही स्वास्थ्य सुविधाएं थीं। 

भारतीय कोच भी हुए विचलित

युगांडा की कठिनाइयों की कहानी ने युगांडा के भारतीय कोच अभय शर्मा को भी विचलित कर दिया, जो T20 विश्व कप से पहले ही टीम के साथ जुड़े हैं। ऐसा नहीं है कि शर्मा ने कभी झुग्गी बस्ती देखी नहीं है, लेकिन कम्पाला की झुग्गियां मुंबई की धारावी से अलग हैं। खिलाड़ियों के साथ समय बिताकर शर्मा का उनके प्रति सम्मान कई गुना बढ़ गया। फिलहाल त्रिनिदाद में मौजूद अभय शर्मा ने पीटीआई से कहा- 

मैंने सोचा नहीं था कि वो इन हालात में रहते हैं। वो अपने कोचों का काफी सम्मान करते हैं और उन्हें लगता है कि हम उनकी जिंदगी बदल सकते हैं। 

बता दें कि युगांडा को 2024 T20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करनी है। शर्मा ने ये भी कहा कि कीनिया जैसे हश्र से बचने के लिए युगांडा क्रिकेट में कुछ बदलाव करने होंगे। कीनिया 2011 के बाद से ICC टूर्नामेंट नहीं खेला है। शर्मा ने कहा कि अब तक का अनुभव अच्छा रहा है। कुछ चीजों में बदलाव करना होगा। हमें बुनियादी ढांचा बेहतर करना होगा और अंडर-16 स्तर पर खेल शुरू करना होगा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup को लेकर पोंटिंग ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन खिलाड़ियों का रहेगा दबदबा

Updated 20:38 IST, May 30th 2024