sb.scorecardresearch

Published 16:53 IST, May 30th 2024

क्या है 'लोन वुल्फ अटैक'? जिससे भारत-पाकिस्तान के T20 World Cup मैच पर मंडराए दहशत के बादल

भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप मैच पर लोन वुल्फ हमले का खतरा मंडरा रहा है, ये क्या है आइए बताते हैं।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Threat of lone wolf attack on India-Pakistan T20 World Cup match, what is this?
भारत-पाकिस्तान के T20 वर्ल्ड कप मैच पर लोन वुल्फ हमले का खतरा | Image: ICC

Lone Wolf Attack Threat on Ind vs Pak T20 World Cup Match: अमेरिका और वेस्टइंडीज में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट इवेंट होने वाला है। दोनों देश 2024 T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाले हैं और इस मेगा टूर्नामेंट में क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत देखने को मिलने वाली है।

सुपर पावर देश अमेरिका क्रिकेट की इन दो मजबूत टीमों की मेजबानी करेगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में T20 वर्ल्ड कप मैच खेला जाने वाला है, जिसे लेकर बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले पर आतंकवादी हमले का खतरा मंडरा रहा है। न्यूयॉर्क पुलिस को भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को नासाउ काउंटी स्टेडियम में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैच पर 'लोन वुल्फ हमले' का डर है। शायद आपने इस हमले के बारे में पहले कभी न सुना हो तो आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

क्या है 'लोन वुल्फ अटैक'? 

लोन वुल्फ अटैक क्या है, जिससे भारत-पाकिस्तान के T20 World Cup मैच पर दहशत के बादल मंडरा रहे हैं। आइए आपको बताते हैं। दरअसल 'लोन वुल्फ अटैक' सामूहिक हत्या करने का खास तरीका है। किसी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक स्थान पर सामूहिक हत्या यानि एक से ज्यादा लोगों को मारने को 'लोन वुल्फ अटैक' कहा जाता है। इसमें सिर्फ एक व्यक्ति सारे कांड को अंजाम देता है। 

हमले की दहशत से फूले न्यूयॉर्क पुलिस के हाथ-पांव 

क्रिकेट के सबसे बड़े चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के सबसे बड़े मंच T20 World Cup पर होने वाले मैच पर इस खतरनाक हमले के खतरे से न्यूयॉर्क पुलिस के हाथ-पैर फूल गए हैं। एहतियात के तौर पर न्यूयॉर्क में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षाकर्मी संभावित लोन वुल्फ अटैक हमलों से निपटने की तैयारी कर रहे हैं और किसी भी तरह की रुकावट को रोकने के लिए व्यापक उपाय कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक जमीन से लेकर हवा तक पुलिस की मौजूदगी हर जगह होगी और नासाउ काउंटी में अब तक की सबसे कड़ी सुरक्षा देखने को मिलेगी। 

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को खेले जाने वाले इस मैच की सुरक्षा स्थिति का खुलासा बुधवार को नासाउ काउंटी के कार्यकारी ब्रूस ब्लेकमैन और पुलिस आयुक्त पैट्रिक राइडर ने मीडिया के सामने किया। ब्लेकमैन ने एक स्थानीय मीडिया चैनल से कहा- 

हर दिन, नासाउ काउंटी समेत अमेरिका के अन्य समुदायों, शहरों और काउंटी और कस्बों को हर प्रकार की धमकियां मिलती हैं। हम हर धमकी को गंभीरता से लेते हैं। इसके लिए हमने कई सावधानियां बरती हैं। ये सुनिश्चित करने के साथ-साथ कि स्टेडियम और आसपास का आइजनहावर पार्क सुरक्षित हो, पार्किंग क्षेत्र सुरक्षित हो, निगरानी क्षेत्र सुरक्षित हो, हम एहतियात के तौर पर काउंटी के बाकी हिस्सों के लिए अपने सामान्य स्टाफ में 100 अतिरिक्त पुलिस अधिकारियों को भी जोड़ रहे हैं। 

वहीं काउंटी के पुलिस कमिश्नर ने ये गारंटी दी है कि भारत और पाकिस्तान के मैच के दौरान काउंटी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सुरक्षा देखने को मिलेगी। स्टेडियम के अंदर और बाहर, दोनों जगह जबरदस्त सुरक्षा होगी। बता दें कि क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार है कि भारत और पाकिस्तान न्यूयॉर्क में खेलेंगे। इस बड़े मैच में न्यूयॉर्क राज्य की गवर्नर भी शामिल होंगी और उन्होंने भी खिलाड़ियों समेत फैंस की सुरक्षा को प्राथमिकता बताया है। 

ये भी पढ़ें- Team India Head Coach: रेस में गंभीर सबसे आगे, लेकिन सिलेक्शन से पहले गांगुली ने BCCI को दी ये नसीहत

Updated 17:08 IST, May 30th 2024