sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:02 IST, June 1st 2024

T20 World Cup 2024 में भारत के लिए तिरुप का इक्का साबित होगा ये खिलाड़ी, धोनी के दोस्त ने किया दावा

भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी के एक दोस्त ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तिरुप का इक्का साबित होने वाले खिलाड़ी का नाम बताया है।

Follow: Google News Icon
  • share
This player will prove to be the trump card for India in T20 World Cup 2024
ये खिलाड़ी बनेगा T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तिरुप का इक्का | Image: PTI

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) अमेरिका और वेस्टइंडीज में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत से पहले टीम इंडिया आज शनिवार 1 जून को पड़ोसी बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने वाली है। 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में अपना एकमात्र अभ्यास मैच खेलेगी, जिसमें टीम के संयोजन को लेकर चर्चा चल रही है। 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया इस अभ्यास मैच में ट्रायल करना चाहेगी। इस बीच एक खिलाड़ी को लेकर काफी बात हो रही है। इतना ही नहीं, धोनी (Dhoni) के जिगरी दोस्त ने तो उसे T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए तिरुप का इक्का बता दिया है। 

कौन है टीम इंडिया का तिरुप का इक्का?

बता दें कि T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया गया है, जबकि 4 रिजर्व खिलाड़ी चुने गए हैं। ऐसे में भारतीय प्लेइंग-11 को लेकर चर्चा जोरों पर है। किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी, किसे नहीं, ये बड़ा सवाल है, लेकिन इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और धोनी के खास दोस्त सुरेश रैना (Suresh Raina) ने दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह देने की वकालत की है, जिसमें से एक खिलाड़ी को उन्होंने तिरुप का इक्का बताया है। रैना ने कहा कि अंतिम प्लेइंग-11 में यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे दोनों को जगह मिलनी चाहिए, लेकिन इसके लिए कप्तान को कुछ कठिन फैसले लेने होंगे। रैना ने दिल्ली में शुक्रवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) के लॉन्च के दौरान कहा- 

मैं चाहूंगा कि जायसवाल टीम में हो। विराट को तीसरे क्रम पर खेलना चाहिए। वहां की पिचें धीमी होगी ऐसे में आपको दौड़कर रन चुराने वाले एक बल्लेबाज की जरूरत होगी। विराट को ‘रन मशीन’ और ‘चेज मास्टर’ कोहली बोलते है। टीम में आखिरी ओवरों के लिए ऋषभ पंत और शिवम दुबे जैसे बड़े शॉट खेलने वाले बल्लेबाज हैं। जायसवाल युवा हैं और वो बेखौफ क्रिकेट खेलते हैं। दुबे को भी किसी तरह से टीम में जगह देनी होगी। वो जिस तरह से खड़े-खड़े छक्के लगाते हैं, उस तरह की क्षमता बहुत कम खिलाड़ियों के पास है। इससे पहले हमने युवराज सिंह और धोनी भाई को ऐसा करते देखा है। शिवम दुबे तुरुप का इक्का हैं, लेकिन जायसवाल की मौजूदगी में उसे जगह मिलना मुश्किल होगा।

बता दें कि अमेरिका में सबसे बड़ी चुनौती समय के साथ सामंजस्य बैठाने की होगी। भारत को अपने सभी सुबह 10 बजे खेलने हैं और भारतीय टीम सफेद गेंद से इतनी सुबह खेलने की आदी नहीं है। ऐसे में ये थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। 

ये भी पढ़ें- दुनिया के सबसे गरीब वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड को संजीवनी देगा T20 World Cup, होगी छप्पर फाड़ कमाई

अपडेटेड 18:13 IST, June 1st 2024