पब्लिश्ड 22:01 IST, June 18th 2024
T20 World Cup: सुपर-8 में अमेरिका का बेड़ा पार लगाएंगे ये MLC स्टार, करेंगे चमत्कार!
अमेरिका ने मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और सबको प्रभावित किया है। सुपर-8 में MLC के सितारों पर अमेरिका का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी है।
T20 World Cup 2024: पहली बार T20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका ने टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सबको प्रभावित किया है। मेजबान होने के चलते T20 वर्ल्ड कप खेल रहे अमेरिका को लेकर एक अलग सोच थी। सब अमेरिका को कमजोर और हल्की टीम मान रहे थे, लेकिन अमेरिका ने ऐसा प्रदर्शन किया कि सबको चौंका डाला।
अमेरिका ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वो कर दिखाया जो पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी वर्ल्ड चैंपियन टीमें नहीं कर पाईं। जी हां अमेरिका ने अपने पहले ही T20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 राउंड में जगह बनाई है और ये सिर्फ और सिर्फ अमेरिका की मेहनत है। ग्रुप स्टेज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अब सुपर-8 में अमेरिका का बेड़ा पार लगाना चाहेंगे। बता दें कि अमेरिकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अमेरिका में होने वाली T20 लीग मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में खेलते हैं और अब इन्हीं खिलाड़ियों पर सारा दारोमदार होगा।
MLC के इन सितारों पर होंगी सबकी नजरें
बता दें कि कप्तान मोनांक पटेल, तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर और अली खान समेत कई अमेरिकी खिलाड़ी MLC में खेलते हैं, जिसका उन्हें मौजूदा T20 वर्ल्ड कप में काफी फायदा मिला है। 2023 में शुरू हुई इस लीग का अगला सीजन T20 वर्ल्ड कप के ठीक बाद 5 जुलाई से शुरू होगा। इसमें अमेरिका के ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के कई बड़े क्रिकेट प्लेयर भी खेलते नजर आएंगे। सिर्फ अमेरिकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बात करें, जो MLC में खेलते हैं तो इनमें अली खान, नीतीश कुमार, और शैडली वान शल्कविक लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स, स्टीवन टेलर, नोस्टुश केनजिगे, मोनांक पटेल, और शायन जहांगीर एमआई न्यूयॉर्क, कोरी एंडरसन सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न, हरमीत सिंह सिएटल ऑर्कास, मिलिंद कुमार टेक्सास सुपर किंग्स, एंड्रीज गौस, सौरभ नेत्रवलकर और यासिर मोहम्मद वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए खेलते हैं।
सुपर 8 राउंड के ग्रुप 2 में अमेरिका को साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड का सामना करना है। इस पर मेजर लीग क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी विजय श्रीनिवासन ने कहा कि टीम का T20 वर्ल्ड कप के अगले चरण में आगे बढ़ना एक अविश्वसनीय उपलब्धि है।
अपडेटेड 22:01 IST, June 18th 2024